108MP कैमरा, 120Hz डिस्प्ले के साथ आ सकता Honor का नया फोन, अगले हफ्ते इस दिन होगा लॉन्च
Honor X60 सीरीज अगले हफ्ते चीन में लॉन्च होगी, इस बात की पुष्टि कंपनी ने कर दी है। Honor X60 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.8-इंच फुल HD+ डिस्प्ले मिल सकती है। इसके साथ ही फोन में 108MP का कैमरा होने की भी अफवाह है:
Honor X60 सीरीज अगले हफ्ते चीन में लॉन्च होगी, इस बात की पुष्टि कंपनी ने कर दी है। हैंडसेट के वेरिएंट, डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन अभी तक सामने नहीं आए हैं। इस बीच, अपकमिंग सीरीज के बारे में अफवाहें ऑनलाइन सामने आई हैं। वैनिला हॉनर X60 हॉनर X50 की जगह ले सकता है। जुलाई 2023 में रिलीज़ हुई Honor X50 सीरीज़ ने 15 महीने से भी कम समय में 15 मिलियन से अधिक यूनिट्स की सेल की है। आइए आपको बताते हैं फोन के फीचर्स से जुड़ी अफवाहों के बारे में:
Honor X60 सीरीज लॉन्च की तारीख
Weibo पर किए गए Honor के एक आधिकारिक पोस्ट के अनुसार, Honor X60 सीरीज 16 अक्टूबर को चीन में लॉन्च होगी। कंपनी ने अभी तक लाइनअप में कितने हैंडसेट होंगे इसकी की पुष्टि नहीं की है।
Honor X60 के फीचर्स (संभावित)
वीबो लीक के अनुसार, बेस Honor X60 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.8-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले मिल सकता है। लीक में कथित स्मार्टफोन का "अबाउट" पेज दिखाया गया है। फोन पतले बेज़ेल्स और टॉप पर एक पंच-होल कटआउट के साथ दिखाई देता है। लीक के अनुसार, Honor X60 को मीडियाटेक डाइमेंशन 7025 SoC द्वारा 12GB रैम के साथ जोड़ा जा सकता है। फोन 12GB की वर्चुअल रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज को सपोर्ट करेगा। फोन एड्रॉयड 14-आधारित मैजिकओएस 8 के साथ आ सकता है।
कैमरा की बात करें तो Honor X60 में f/1.75 अपर्चर के साथ 108-मेगापिक्सल का मुख्य रियर कैमरा सेंसर हो सकता है। फ्रंट कैमरा 8-मेगापिक्सल सेंसर से लैस होगा। Honor X60 में 5,800mAh की बैटरी हो सकती है, जो 35W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।