Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Yodha Day 1 Box Office Collection Early Estimate Sidharth Malhotra Raashi Khanna Disha Patani Ronit Roy Tanuj Virwani

Yodha Day 1 Box Office: सामने आया योद्धा के कलेक्शन का शुरुआती आंकड़ा, डे-1 पर कर सकती है इतने करोड़ की कमाई

Yodha Opening Day Box Office Collection: सिद्धार्थ मल्होत्रा और राशि खन्ना की ‘योद्धा’ की कमाई का पहले दिन का शुरुआती आंकड़ा सामने आ गया है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 15 March 2024 01:20 PM
share Share
Follow Us on

सिद्धार्थ मल्होत्रा, राशि खन्ना और दिशा पाटनी की फिल्म ‘योद्धा’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। पुष्कर ओझा और सागर अंब्रे के निर्देशन में बनी इस फिल्म को क्रिटिक्स से मिले-जुले रिव्यू मिल रहे हैं। वहीं दर्शक सिद्धार्थ मल्होत्रा के एक्शन की खूब तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोज वायरल हो रहे हैं। इन वीडियोज में सिद्धार्थ की एंट्री पर दर्शकों की तालियां की गूंज सुनाई दे रही है। बहरहाल, इन सबके बीच फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है।

‘योद्धा’ करेगी इतने करोड़ की ओपनिंग

ऑरमैक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘योद्धा’ पहले दिन 6.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है। स्पष्ट कर दें, ये शुरुआती आंकड़ा है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का फाइनल आंकड़ा कल सुबह तक सामने आएगा। यदि फिल्म पहले दिन 6.2 करोड़ रुपये से ज्याद का कलेक्शन कर लेती है तो ये साल 2024 की ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी फिल्म बन जाएगी।

साल 2024 में रिलीज हुई फिल्मों का डे-1 कलेक्शन

  1. फाइटर-  24.60 करोड़ रुपये
  2. शैतान - 15.21 करोड़ रुपये
  3. तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया- 7.02 करोड़ रुपये
  4. योद्धा - 6.5 करोड़ रुपये (शुरुआती) 
  5. आर्टिकल 370 - 6.12 करोड़ रुपये
  6. क्रैक - जीतेगा... तो जिएगा- 4 करोड़ रुपये
  7. हनुमान - 2.39 करोड़ रुपये
  8. मैरी क्रिसमस - 2.30 करोड़ रुपये
  9. मैं अटल हूं - 1.15 करोड़ रुपये
  10. लापता लेडीज - 0.75 करोड़ रुपये

'योद्धा' से टकराईं ये फिल्में

‘योद्धा’ का क्लैश अदा शर्मा की फिल्म ‘बस्तर’ से हो रहा है। इसके साथ ही अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म ‘शैतान’ भी सिनेमाघरों में दर्शकों का मनोरंजन कर रही है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें