Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Yeh Rishta Kya Khelata Hai Fame Hina Khan Suffers From Gastroesophageal Reflux Disease During Ramadan

हिना खान हुईं इस बीमारी का शिकार, रमजान में रोजा रखने में हालत हुई और खराब, कहा- और बदतर हो जाऊंगी अगर...

  • हिना खान के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। हिना एक गंभीर बीमारी का शिकार हो गई हैं। अपनी इस बीमारी की जानकारी खुद हिना ने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 15 March 2024 05:25 PM
share Share
Follow Us on

ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम हिना खान आज इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं। स्टार प्लस के इस शो ने हिना को घर-घर में एक खास पहचान दिलाई थी। टीवी शोज के अलावा हिना कई म्यूजिक वीडियोज, वेब सीरीज और फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। सोशल मीडिया पर भी हिना हमेशा ही छाई रहती हैं। प्रोफेशनल लाइफ के साथ हिना पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरतीरहती हैं। इसी बीच अब हिना के फैंस के लिए एक खबर सामने आ रही है। हिना ने अपनी एक समस्या का जिक्र किया है। हिना ने बताया है कि उन्हें गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स बीमारी हो गई है।

हिना ने शेयर की तस्वीर

एक्ट्रेस हिना खान ने बीते रोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में हिना का चेहरा नजर नहीं आ रहा है, बल्कि उनका हाथ दिख रहा है। हिना अपने हाथ में छुआरा पकड़े हुए दिख रही हैं। इस तस्वीर के साथ हिना ने अपनी बीमारी के बारे में भी बताया है। हिना ने बताया कि उन्हें रमजान के पाक महीने में ये बीमारी और भी तकलीफ दे रही है। ऐसे में उनके लिए रोजा रख पाना बेहद मुश्किल हो रहा है। हिना के इस पोस्ट को देख फैंस काफी चिंता में आ गए हैं।

हिना खान को हुई ये गंभीर बीमारी

हिना खान ने अपनी इस तस्वीर को पोस्ट करने के साथ कैप्शन में अपनी बीमारी का जिक्र किया है। उन्होंने लिखा, 'मुझे गंभीर गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स बीमारी (GERD) है और अगर मैं दुर्भाग्य से रमजान के दौरान उपवास रखती हूं तो ये और भी बदतर हो जाएगी। ऐसे में मेरी मां ने कहा कि इसमें अजवा खजूर मददगार साबित हो सकता है। क्या आप लोग कोई घरेलू उपचार या नुस्खे का सुझाव दे सकते हैं, जिससे मुझे इससे आराम मिल सकें।' इस पोस्ट पर कमेंट कर फैंस हिना को कई तरह-तरह के सुझाव देते नजर आ रहे हैं। बता दें कि गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स एक तरह की गैस की बीमारी है, जो आम तौर पर खाली पेट रहने से और भी बढ़ जाती है। इसी वजह से हिना को रोजा रखने के कारण ये समस्या और भी बढ़ रही है। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें