लोगों ने कहा था नहीं चलेगी फिल्म..अब यामी गौतम ने आर्टिकल 370 के खिलाफ बोलने वालों को दिया जवाब
यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370 को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में यामी की परफॉर्मेंस की सभी तारीफ कर रहे हैं। यह फिल्म यामी के लिए बहुत खास है क्योंकि इस फिल्म के शूट के दौरान एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हो गई थीं।
यामी गौतम इन दिनों अपनी फिल्म आर्टिकल 370 को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब आर्टिकल 370 की रिलीज के बाद यामी ने फैंस के लिए एक महत्वपूर्ण मैसेज लिखा है। यामी ने इस फिल्म को लेकर अपनी फीलिंग्स शेयर की है। उन्होंने बताया कि कई लोगों ने उन्हें कहा था कि यह फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आएगी।
लोगों को नहीं था भरोसा
यामी ने लिखा, 'जब हम आर्टिकल 370 बना रहे थे, कई लोगों ने हमें कहा कि ऑडियंस को फिल्म पसंद नहीं आएगी। बहुत ही टेक्लिनकल है यह। कई पॉलिटिकल जार्गन थे। लेकिन हम अपने गट्स के साथ आगे बढ़े। हमें पता है कि ये लोग हमारी ऑडियंस को अंडररेस्टिमेट कर रहे हैं। थैंक्यू दर्शकों को आपने उन लोगों को गलत साबित किया।'
यामी ने कहा थैंक्यू
यामी ने आगे कहा, 'हमारी इस छोटी फिल्म को इतना प्यार देने के लिए बहुत बड़ा थैंक्यू। हम आपके आभारी हैं और हमेशा इसके लिए आपका शुक्रगुजार रहेंगे। जय हिंद।'
फिल्म की स्टोरी
आर्टिकल 370 के बारे में बता दें कि इसमें यामी ने जूनी हक्सर का किरदार निभाया है जो इंटेलिजेंस ऑफिसर है। फिल्म की स्टोरी आर्टिकल 370 के तहत जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्जा रद्द करने की महत्वपूर्ण घटना के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में यामी के अलावा प्रियामणि, अरुण गोविल और किरण करमारकर भी अहम किरदार में हैं। फिल्म को आदित्य सुहास जांभळे ने डायरेक्ट किया था।
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैक्निक की रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार को फिल्म ने 3.25 करोड़ कमाए जिसके हिसाब से फिल्म ने टोटल 26.15 करोड़ की कमाई कर ली है। इससे पहले फिल्म ने पहले दिन 5.9 करोड़, दूसरे दिन 7.4 करोड़, तीसरे दिन 9.6 करोड़ की कमाई की थी।