Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़When Rekha Broke Silence On How Her Intimate Scenes With Amitabh Bachchan Had Hurt Jaya Bachchan

रेखा और अमिताभ के राेमांटिक सीन्स देख रो पड़ी थीं जया बच्चन, Rekha ने प्रोजेक्शन रूम से देखी थी Jaya की शक्ल

  • रेखा ने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि अमिताभ बच्चन ने खुद निर्माताओं को जाकर बोला था कि वह अब मेरे साथ काम नहीं करेंगे।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 7 June 2024 04:33 PM
share Share
Follow Us on

1978 में रेखा और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘मुकद्दर का सिंकदर’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म में रेखा और अमिताभ के कुछ रोमांटिक सीन्स थे। रेखा ने बहुत पहले दिए गए एक इंटरव्यू में बताया था कि जब अमिताभ की पत्नी और बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा जया बच्चन ने इन्हें देखा तब वह रो पड़ीं। पढ़िए रेखा ने जया के बारे में इंटरव्यू में और क्या-क्या कहा था। 

रेखा ने प्रोजेक्शन रूम से देखा था जया का चेहरा

रेखा ने ‘मुकद्दर का सिंकदर’ की प्रीमियर नाइट को याद करते हुए स्टारडस्ट के इंटरव्यू में कहा था, “एक बार, मैं पूरे बच्चन परिवार को प्रोजेक्शन रूम से देख रही थी, जब वे ‘मुकद्दर का सिकंदर’ का ट्रायल शो देखने आए थे। जया आगे की लाइन में बैठी हुई थीं और मिस्टर बच्चन अपने माता-पिता के साथ पीछे वाली लाइन में बैठे हुए थे। मैं जया का चेहरा स्पष्ट रूप से तो नहीं देख पा रही थी, लेकिन मुझे ये जरूर समझ आ रहा था कि वह मेरे और मिस्टर बच्चन के रोमांटिंग सीन्स देखकर रो रही थीं। उनके चेहरे पर आंसू बहते हुए दिख रहे थे।”

इस फिल्म के बाद अमिताभ-रेखा ने की थी एक और फिल्म 

बता दें, ‘मुकद्दर का सिकंदर’ 1978 में आई थी और जया-अमिताभ की शादी 1973 में हो गई थी। ‘मुकद्दर का सिकंदर’ के बाद अमिताभ ने 1981 में ‘सिलसिला' में रेखा के साथ दोबारा काम किया था, हालांकि इस फिल्म में उन दोनों के साथ जया भी थीं। रेखा ने इसी इंटरव्यू में ये भी कहा था कि ‘मुकद्दर का सिंकदर’ रिलीज होने के एक हफ्ते बाद, इंडस्ट्री में हर कोई मुझसे कह रहा था कि अमिताभ ने अपने निर्माताओं को यह स्पष्ट कर दिया है कि अब वह मेरे साथ काम नहीं करेंगे।"

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें