Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़when aditya chopra gave ultimatum to aishwarya rai to shed 5 kilos in 10 days for dhoom 2

आदित्य चोपड़ा ने ऐश्वर्या राय को दे दिया था 10 दिनों में वजन कम करने का अल्टीमेटम, ऐसे बनी थी फिल्म धूम 2

  • ऐश्वर्या राय को उनकी फिल्म धूम 2 की परफॉरमेंस के लिए आज भी याद किया जाता है। लेकिन ये बात कम ही लोग जानते हैं कि इस फिल्म के किरदार मोनाली को निभाने के लिए एक्ट्रेस को आदित्य चोपड़ा से एक अल्टीमेटम मिला था। उन्हें 10 दिनों के अंदर वजन कम करके दिखाना था।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSat, 4 Jan 2025 10:15 PM
share Share
Follow Us on

24 नवंबर 2006 में रिलीज हुई ऋतिक रोशन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म धूम 2 ने बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। ये फिल्म उस साल की सबसे सफल फिल्मों में से एक थी। फिल्म की कहानी के अलावा ऐश्वर्या राय पर फिल्माए गाने भी जबरदस्त हिट हुए थे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ‘क्रेजी किया रे’ जैसे गानों में नजर आने के लिए ऐश्वर्या को 10 दिनों में वजन कम करने का अल्टीमेटम मिला था।

दरअसल, उसी समय ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म गुरु में काम किया था। फिल्म के लिए उनका वजन थोड़ा बढ़ा हुआ था। एक्ट्रेस को जब धूम 2 के लिए शूटिंग शुरू करनी तो करैक्टर मोनाली के हिसाब से उन्हें थोड़ा पतला दिखना था। फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा फिल्म में एक्ट्रेस को एकदम फिट और नए लुक में पेश करना चाहते थे। ऐसे में उन्होंने ऐश्वर्या से 10 दिनों के अंदर 5 किलो कम करने का अल्टीमेटम दिया था।

आदित्य चोपड़ा से मिले अल्टीमेटम के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन के फिटनेस ट्रेनर, सत्यजीत चौरसिया, धूम 2 की शूटिंग लोकेशन पर उनके साथ गए थे ताकि वह अपनी फिटनेस रेजीम को शूटिंग के दौरान बनाए रख सकें। फिल्म के एक्शन-ओरिएंटेड रोल और फिजिकल मांगों को देखते हुए, ऐश्वर्या को खुद को फिट दिखाना था।

उनके ट्रेनर ने उनके साथ एक कस्टमाइज्ड फिटनेस प्लान पर काम किया, जिसमें स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, कार्डियो एक्सरसाइजेस और लचीलापन बढ़ाने वाली वर्कआउट्स थीं। इसके अलावा उनके ट्रेनर ने उन्हें डाइट चार्ट फॉलो करने की सलाह दी थी। कठोर नियमों और खाने पर कंट्रोल करते हुए ऐश्वर्या ने वजन कम कर सभी को हैरान कर दिया था।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें