Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़What the Hell Navya 2 Promo Jaya Bachchan Navya Naveli Nanda Get into Argument With Shweta Bachchan

श्वेता से बहस करने लगीं जया और नव्या, परेशान हुई अमिताभ बच्चन की लाडली; बोलीं- आप लोग हमेशा ऐसा करते हो

What the Hell Navya 2 Promo: ‘व्हाट द हेल नव्या 2’ का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में श्वेता, जया और नव्या उम्र और अनुभव पर बात करते नजर आए।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 28 March 2024 08:12 AM
share Share
Follow Us on

'व्हाट द हेल नव्या सीजन 2' के लेटेस्ट प्रोमो में जया बच्चन और नव्या नवेली नंदा मिलकर श्वेता बच्चन नंदा से बहस करती दिखाई दीं। दरअसल, तीनों इस बात पर चर्चा कर रही थीं कि सबसे ज्यादा क्या मायने रखता है - उम्र या अनुभव। नव्या अपनी मां और दादी से पूछती हैं कि क्या ज्यादा गलतियां करने से ज्यादा अनुभव प्राप्त करने में मदद मिलती है? इस सवाल का जवाब देते हुए श्वेता कहती हैं, "मुझे लगता है कि आप अपने बच्चे के लिए सबसे बेस्ट चीज ये कर सकते हैं कि आप उन्हें उनकी गलती खुद करने दें।"

क्या बोलीं जया?

वहीं जया कहती हैं, “अनुभव तब काम आता है जब आप किसी बहुत मुश्किल चीज को सुलझाने की कोशिश कर रहे हों।” इसके बाद श्वेता कहती हैं, "मुझे लगता है कि यंग लोग सीधे-सीधे कह देते हैं कि 'यही वह जगह है जहां आप लोगों ने गलती की है या आपने जो किया वह हमें पसंद नहीं है।"

इस बात पर हुई बहस

इस टॉपिक के खत्म होने के बाद श्वेता, नव्या की टांग खिंचते हुए कहती हैं, ‘नव्या बिना सांस लिए बस बोलती जाती है। न कोई मॉड्यूलेशन होता है, न फुल स्टॉप और न कोई कॉमा।’ नव्या इसका जवाब देते हुए कहती हैं, ‘मम्मी बात सकते समय उंगली दिखाती हैं।’ श्वेता ये बात मानने से साफ इनकार कर देती हैं। ऐसे में जया कहती हैं, ‘हां श्वेता, आप करती हो। माना करो! आप हमारी बातें सुना करो, हमें पता है न।’

श्वेता ने प्रोमो पर कमेंट करते हुए दिया जया की बात का जवाब

नव्या ने इस प्रोमो को शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘उम्र या अनुभव? अब नव्या, मां और नानी की तीन पीढ़ी की तिकड़ी के साथ यह दिलचस्प होने वाला है। एपिसोड 9 कल (28 मार्च) शाम 7 बजे आएगा!’ इस पर श्वेता कमेंट करते हुए लिखती हैं, "हा हा हा…आप दोनों हमेशा मेरे खिलाफ गैंगअप करती रहती हैं।"

ये भी पढ़ें:कॉमेडी से भरपूर होगा शुक्रवार का दिन, OTT से लेकर थिएटर्स तक छाए रहेंगे कपिल
लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें