Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़What The Hell Navya 2 Jaya Bachchan admits she and Amitabh Bachchan were very protective of their kids

‘हमें चीजें पता नहीं थीं’, जया ने बताया कि वे और अमिताभ कैसे माता-पिता हैं; बोलीं- हम अपने बच्चों के लिए…

What The Hell Navya 2: ‘व्हाट द हेल नव्या’ के दूसरे सीजन का नौवां एपिसोड यूट्यूब पर आउट हो गया है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 29 March 2024 08:24 AM
share Share

'व्हाट द हेल नव्या-2' का नया एपिसोड आ गया है। नौवें एपिसोड में जया बच्चन, श्वेता बच्चन नंदा और नव्या नवेली नंदा उम्र और अनुभव पर बात करती नजर आईं। बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन ने बातों-बातों में कहा कि वह अपनों बच्चों के लिए बहुत ज्यादा प्रोटेक्टिव हैं। वहीं श्वेता ने कहा कि कई बार बच्चे दूसरों के अनुभव से नहीं सीखते हैं। वे खुद गलती करते हैं और अपने अनुभवों से सीखते हैं। पढ़िए इन तीन पीढ़ियों ने इस विषय पर और क्या-क्या कहा।

कैसे माता-पिता हैं जया और अमिताभ?

जया ने नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट में कहा, “हम (जया और अमिताभ) अपने बच्चों के लिए बहुत ज्यादा प्रोटेक्टिव हैं क्योंकि हमें जब हम माता-पिता बने थे तब हमें ज्यादा चीजें पता नहीं थीं। हमें बस यही सिखाया गया था और यही बताया गया था कि आपको अपने बच्चों को हर चीज से बचाकर रखना है। हमने तुम्हें (श्वेता को) अलग तरीके से बड़ा किया, तुम अपने बच्चों को अलग ढंग से बड़ा कर रही हो।''

श्वेता ने कहा...

श्वेता ने कहा, “कई बार, लोग दूसरे लोगों के अनुभवों से नहीं सीखते हैं। उन्हें अपने अनुभवों से सीखना होता है। ऐसे में आपको अपने बच्चों को वो गलतियां करने का मौका देना चाहिए। हां, अपने बच्चों को बाहर भेजना अपने दिल को बाहर निकालकर रखने जैसा होता है। क्योंकि हम नहीं चाहते हैं कि उन्हें कोई भी परेशानी आए। लेकिन, मेरे हिसाब से बच्चों के लिए सबसे अच्छी बात यही है कि आप उन्हें अपनी गलतियां करने दें। क्योंकि इस तरह उन्हें अनुभव मिलेगा और वे चीजें सही तरीके से सीख पाएंगे।”

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें