Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़What The Hell Navya 2 Episode 10 Promo Jaya Bachchan Said Amitabh Bachchan is her best friend she tells him everything

जया ने नव्या नवेली नंदा को बताया, कैसा है उनका और अमिताभ बच्चन का रिश्ता, बोलीं- मैं अपने पति से कोई भी…

What The Hell Navya 2 Promo: ‘व्हाट द हेल नव्या सीजन 2’ के आखिरी एपिसोड का प्रोमो आ गया है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 3 April 2024 08:35 PM
share Share
Follow Us on

नव्या नवेली नंदा का पॉडकास्ट अब अपने अंतिम चरण पर पहुंच गया है। जी हां, ‘व्हाट द हेल नव्या’ का दूसरा सीजन खत्म होने वाला है और आज (बुधवार के दिन) नव्या ने अपने आखिरी एपिसोड का प्रोमो जारी किया है। इस प्रोमो में नव्या अपनी नानी जया बच्चन और मां श्वेता बच्चन नंदा के साथ दोस्ती पर बात करती नजर आईं। पॉडकास्ट के इस दौरान जया ने बताया कि उनका और अमिताभ बच्चन का रिश्ता कैसा है। चलिए आपको बताते हैं जया ने नव्या के पॉडकास्ट में क्या कहा।

अमिताभ के बारे में क्या बोलीं जया?

प्रोमो की शुरुआत में जया ने कहा, ‘मेरे सबसे अच्छे दोस्त मेरे घर के अंदर हैं।’ नव्या बोलीं, ‘अगर दो लोग सिर्फ दोस्त हैं और वे दोनों दोस्ती के बीच रोमांस ले आते हैं तो क्या वो सही है?’ जया बोलीं, ‘ये सही है। मेरे पति मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं और मैं उनसे कोई भी बात नहीं छिपाती हूं।’ नव्या बोलीं, ‘जब नानी के दोस्त घर आते हैं और वे नानी से उस तरीके से बात करते हैं जिस तरीके से हम नहीं कर सकते हैं तो मुझे बड़ा मजा आता है। क्योंकि वे नानी को परेशान करते हैं।’

श्वेता ने भी दोस्ती पर की बात

श्वेता बोलीं, ‘मुझे नहीं पता कि लोग ऐसा क्या बोलते हैं कि उनके बच्चे उनके सबसे अच्छे दोस्त हैं?’ जया बोलीं, ‘लेकिन आपके बच्चे आपके दोस्त क्यों नहीं बन सकते हैं?’ श्वेता बोलीं, ‘हम दोस्त नहीं हैं। आप मेरी मां हैं। हमारे बीच एक दायरा है जिसे मैं कभी क्रॉस नहीं करूंगी।’ नव्या बोलीं, ‘आप मां हैं और आप भी मां हैं तो आप दोस्त बन सकते हैं।’ श्वेता बोलीं, ‘मेरे बच्चे मेरे बच्चे हैं और मेरे दोस्त मेरे दोस्त हैं।’

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें