what does Orry do Orhan Awatramani revealed he do earn 20 to 30 lakh from parties Orry: तो इस तरह एक रात में लाखों रुपये कमा लेते हैं ऑरी, खुद बताई पूरी प्रोसेस, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़what does Orry do Orhan Awatramani revealed he do earn 20 to 30 lakh from parties

Orry: तो इस तरह एक रात में लाखों रुपये कमा लेते हैं ऑरी, खुद बताई पूरी प्रोसेस

  • What Does Orry Do?: सोशल मीडिया सेंसेशन ऑरी उर्फ ओरहान अवात्रामणि ने हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि वह एक दिन में 20 से 30 लाख रुपये कमाते हैं। कैसे? आइए जानते हैं।

Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 3 Jan 2024 02:28 PM
share Share
Follow Us on
Orry: तो इस तरह एक रात में लाखों रुपये कमा लेते हैं ऑरी, खुद बताई पूरी प्रोसेस

ऑरी क्या करते हैं?...ये सवाल लगभग हर किसी के मन में है। हर कोई यह जानने के लिए बेताब है कि सेलेब्स के साथ पार्टीज में नजर आने वाले ऑरी आखिर पैसे कमाने के लिए करते क्या हैं। चलिए बताते हैं। ऑरी सोशल मीडिया सेंसेशन, ग्लोबल फैशन इन्फ्लुएंसर और बॉलीवुड जैन-जी के बेस्ट फ्रेंड हैं। हाल ही में उनका एक बयान वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने कहा था कि वह सेल्फीज के जरिए एक दिन में 20 से 30 लाख रुपये कमा लेते हैं। अब जब हिन्दुस्तान टाइम्स ने उनसे इस स्टेटमेंट के बारे में पूछा तब उन्होंने बताया कि ऐसा कैसे होता है। 

इस तरह होती है कमाई

ऑरी ने इंटरव्यू में कहा, "मैं पार्टी में जाने के लिए 20 से 30 लाख रुपये लेता हूं। आमतौर पर जब कोई सेलेब किसी पार्टी में जाता है तो वो परफॉर्म करता है और चला जाता है। मैं वैसा नहीं करता हूं। 'ओरी प्रेजेंस' बहुत अलग है। मैं आपकी पार्टी में आऊंगा, पूरी पार्टी अटेंड करूंगा। जब तक मेरा मन करेगा तब तक उस पार्टी में रुकूंगा। वहां मौजूद सभी लोगों के साथ सेल्फीज लूंगा। उनसे दोस्त की तरह मिलूंगा। यानी आप मुझे सेल्फीज के लिए 20 से 30 लाख रुपये नहीं दे रहे हैं। आप एक रात के लिए मुझे 20 से 30 लाख रुपये दे रहे हैं।'

लिवर कैसे बने ऑरी?

ऑरी ने लिवर बनने के पीछे की कहानी बताते हुए कहा, ''मेरी दोस्त शनाया कपूर एक बार सेट पर काम कर रही थीं। मैंने उन्हें फोन किया, लेकिन उन्होंने मेरा कॉल काट दिया। मैंने उन्हें मैसेज भेजा, 'मेरा फोन उठाओ, मुझे तुमसे कुछ बात करनी है'। इसके जवाब में शनाया बोलीं, 'ऑरी मैं काम कर रही हूं। मैं सेट पर हूं। मैं फोन नहीं उठा सकती।' मैंने कहा, 'हां बेबी! मैं भी काम कर रहा हूं। कॉल उठाओ।' तब उसने कहा, 'ऑरी! मैं आपकी इंस्टा स्टोरीज देख रही हूं। आप काम नहीं कर रहे हैं, आप जी रहे हैं।' तब मुझे एहसास हुआ कि हां...वह सेट पर हैं, वह अभिनय कर रही हैं, वह एक अभिनेता हैं। मैं जी रहा हूं तो मैं एक लिवर हूं।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।