Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़वेब सीरीजTop OTT Originals of This Week including heeramandi, chamkila fallout read here

Top OTT Originals of This Week: हीरामंडी ने आते ही चमकीला को छोड़ा पीछे, TRP में आगे ये सीरीज

  • हीरामंडी के आते ही चमकीला की TRP हुई कम, पंचायत 3 के वीडियो ने भी बनाई अपनी जगह। जानिए यहां-

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSat, 4 May 2024 10:58 PM
share Share
Follow Us on

 

ये हफ्ता OTT कंटेंट के लिए बेहद खास रहा। कई नई फिल्मों और सीरीज को ऑडियंस ने पसंद किया। वहीं कुछ पीछे रह गई। इस हफ्ते की ऑरमैक्स टॉप OTT ओरिजिनल्स की टीआरपी सामने आ गई है। टॉप OTT ओरिजिनल्स में हीरामंडी, फॉलआउट, दिल दोस्ती डिलेमा जैसी वेब सीरीज ने अपनी जगह बनाई है। खास बात है कि इस लिस्ट में दिलजीत दोसांझ और परिणीती चोपड़ा की चमकीला और पंचायत 3 का वीडियो भी शामिल है। ये रिपोर्ट 26 अप्रैल से 2 मई तक की है।

हीरामंडी

ऑरमैक्स की टॉप OTT ओरिजिनल्स में सबसे उपर हीरामंडी बनी हुई है। संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी ये वेब सीरीज 1 मई को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर हुई है। सिर्फ एक दिन में ये सीरीज देश और दुनियाभर में देखी और पसंद की जा रही है। लाहौर के रेड लाइट एरिया हीरामंडी की कहानी, ग्रैंड सेट और एक्टर की परफॉरमेंस पसंद की जा रही है। अगले कई हफ़्तों तक ये सीरीज टॉप पर बनी रह सकती है।

फॉलआउट

फॉलआउट एक अमेरिकी पोस्ट-एपोकैलिक ड्रामा वेब सीरीज है जो अमेज़न प्राइम वीडियो पर प्रीमियर हुई है। इस सीरीज को ग्राहम वैगनर और जिनेवा रॉबर्टसन-ड्वोरेट ने बनाया है। हीरामंडी के बाद ये दूसरी वेब सीरीज है जो टॉप पर बनी हुई है।

चमकीला

अमर सिंह चमकीला पर बनी फिल्म चमकीला ऑडियंस की फेवरेट बनी हुई है। इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ और परिणीती चोपड़ा ने लीड किरदार निभाया है।

रणनीति- बालाकोट एंड बियॉन्‍ड

जिमी शेरगिल,आशुतोष राणा,लारा दत्ता,आशीष विद्यार्थी,प्रसन्‍ना,एलनाज नौरोजी,सत्यजीत दुबे की ये वेब सीरीज एक रॉ एजेंट की कहानी है। इस सीरीज में पुलवामा अटैक पर पाकिस्तान के एक्शन पर फोकस किया गया है। ये लिस्ट में चौथे नंबर पर है।

इस लिस्ट में आगे पंचायत 3 के प्रीमियर का वीडियो, इंस्पेक्टर ऋषि, दिल दोस्ती डिलेमा, द ग्रेट इंडियन कपिल शो, शोटाइम और चाचा विधायक हैं हमारे का नया सीजन शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें