Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़वेब सीरीजJanuary 2024 OTT Web Series Indian Police Force Killer Soup and Karmma Calling on Prime Video Netflix Disney Plus Hotstar

Jan 2024 OTT Web Series: 2024 के पहले महीने में होगा धमाका, रिलीज होंगी मर्डर मिस्ट्री से लेकर थ्रिलर वेब सीरीज

Jan 2024 OTT Web Series: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और अमेजन प्राइम वीडियाे पर जनवरी 2024 में कई सारी वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं। आइए इन वेब सीरीज के बारे में बताते हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 1 Jan 2024 07:34 AM
share Share

जनवरी 2024 में सिनेमाघरों के साथ-साथ ओटीटी पर भी कई सारी मजेदार कहानियां देखने को मिलेंगी। एक तरफ, जहां सिनेमाघरों में कल्कि 2898 एडी, मैरी क्रिसमस, मैं अटल हूं और फाइटर जैसी बड़ी फिल्में आएंगी। वहीं ओटीटी पर इंडियन पुलिस फोर्स, किलर सूप, कर्मा कॉलिंग और द लेजेंड ऑफ हनुमान 3 स्ट्रीम होंगी। यदि आप ओटीटी पर मर्डर मिस्ट्री और थ्रिलर वेब सीरीज देखने के शौकीन हैं तो ये रही उनकी लिस्ट। आप इस लिस्ट के हिसाब से अपना आने वाला वीकेंड प्लान कर सकते हैं।

इंडियन पुलिस फोर्स
रोहित शेट्टी और सुशांत प्रकाश के निर्देशन में बनी 'इंडियन पुलिस फोर्स' 19 जनवरी 2024 के दिन ओटीटी पर रिलीज होगी। सात-एपिसोड की इस एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज की कहानी भारतीय पुलिस अधिकारियों के इर्द-गिर्द घूमेगी। अमेजन प्राइम वीडियो पर आने वाली इस वेब सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। वहीं श्वेता तिवारी, निकितिन धीर, ऋतुराज सिंह, मुकेश ऋषि और ललित परिमू अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे।

किलर सूप
मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेन शर्मा की क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 'किलर सूप' 11 जनवरी के दिन दस्तक देगी। अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनी ये वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। 

कर्मा कॉलिंग
डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज 'कर्मा कॉलिंग' एबीसी सीरीज रिवेंज की रीमेक है। इस वेब सीरीज में रवीना टंडन चकाचौंध, ग्लैमर, धोखे और विश्वासघात की समृद्ध दुनिया अलीबाग पर राज करने वालीं इंद्राणी कोठारी की भूमिका में दिखाई देंगी। 26 जनवरी के दिन रिलीज होने वाली इस वेब सीरीज का निर्देशन रुचि नारायण ने किया है।

द लेजेंड ऑफ हनुमान 3
'द लेजेंड ऑफ हनुमान' का तीसरा सीजन 12 जनवरी के दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा। बता दें, इस वेब सीरीज में शरद केलकर ने रावण के किरदार को अपनी आवाज दी है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें