Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़वेब सीरीजAdipurush OMG Heart of Stone and these 10 films are trending on Netflix

सिनेमाघरों में फ्लॉप लेकिन नेटफ्लिक्स पर जमकर देखी जा रही 'आदिपुरुष', ये 10 फिल्में कर रहीं ट्रेंड

आदिपुरुष को लोगों ने सिनेमाघरों में पूरी तरह खारिज कर दिया लेकिन ओटीटी पर इसे खूब देखा जा रहा है। फिल्म रिलीज होते ही ट्रेंडिंग लिस्ट में बनी हुई है। साथ ही ओएमजी भी ट्रेंड कर रही है।

Shrilata लाइव हिंदुस्तान, मुंबईFri, 18 Aug 2023 05:56 PM
share Share
Follow Us on

वीकेंड आने वाला है और ओटीटी पर वक्त बिताना चाहते हैं तो आपके पास इस हफ्ते देखने के लिए बहुत कुछ है। कई फिल्में बीते हफ्ते रिलीज हुई हैं और आते ही ट्रेंड करने लगीं। अगर ओटीटी पर खोजने में वक्त नहीं बिताना चाहते हैं तो इस रिपोर्ट में आपका यह काम आसान कर देते हैं और ट्रेडिंग फिल्मों के बारे में बताते हैं। लिस्ट में आलिया भट्ट की हॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' शामिल है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर टॉप पर ट्रेंड कर रही है। सबसे ज्यादा 'आदिपुरुष' ने चौंकाया। फिल्म सिनेमाघरों में बुरी तरह पिट गई लेकिन ओटीटी पर लोग इसे जमकर देख रहे हैं। बीते हफ्ते नेटफ्लिक्स पर आई 'आदिपुरुष' दूसरे नंबर पर है।

साउथ फिल्म का कब्जा
तीसरे नंबर पर मलयालम फिल्म 'पद्मिनी' है। कॉमेडी ड्रामा यह फिल्म 14 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। क्रिटिक्स ने इसे मिले-जुले रिएक्शन दिए लेकिन ओटीटी पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं तो 'नो इस्केप रूम' का विकल्प है। यह फिल्म 2018 में सिनेमाघरों में आई थी और अब इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया। फिल्म चौथे नंबर पर ट्रेंडिंग में बनी हुई है। 'जरहेड 2: फील्ड ऑफ फायर' पांचवें नंबर पर ट्रेंड कर रही है। यह एक वॉर ड्रामा फिल्म है।

'ओएमजी' को देख रहे लोग
अमेरिकी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'व्हाट मेन वांट' सिनेमाघरों में फरवरी 2019 को रिलीज हुई। बॉक्स ऑफिस पर यह हिट रही थी और अब इसे ओटीटी पर देख सकते हैं। फिल्म ट्रेंडिंग लिस्ट में छठे नंबर पर है। 'ओएमजी 2' इस वक्त सिनेमारों में लगी हुई है। 'गदर 2' के सामने अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए हैं। 'ओएमजी 2' का असर है कि ओटीटी पर लोग 'ओएमजी' को देख रहे हैं और यह फिल्म सातवें नंबर पर ट्रेंडिंग में बनी हुई है।

अभी भी ट्रेंडिंग में 'लस्ट स्टोरीज 2'
तेलुगू फिल्म 'रंगाबली' में नागा सूर्या मुख्य रोल में हैं और यह फिल्म आठवें पर पर हैं। तमिल फिल्म 'मामनन' नौवें स्थान पर है। इस फिल्म में फहाद फासिल, कीर्ति सुरेश और वदिवेलू हैं। 10वें नंबर पर 'लस्ट स्टोरीज 2' है। रिलीज के इतने दिनों बाद भी दर्शक इस फिल्म को देख रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें