Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़वेब सीरीजShekhar Suman Says Pakistan Is Jealous Of Heeramandi Says Padosi Mulk Ke Kuch Log Jal Rahe Hain

हीरामंडी से पाकिस्तान को हो रही जलन, शेखर सुमन बोले- पड़ोसी मुल्क के कुछ लोग...

शेखर सुमन पिछले कुछ दिनों से हीरामंडी को लेकर छाए हुए हैं। फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस की भी काफी तारीफ हुई है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 June 2024 11:22 PM
share Share
Follow Us on

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी: द डायमंड बाजार नेटफ्लिक्स पर काफी हिट रही। अब एक्टर शेखर सुमन ने दावा किया है कि पाकिस्तान के कुछ लोग हीरामंडी वेब सीरीज से काफी जल रहे हैं। वेब सीरीज में जुल्फिकार अहमद का रोल निभाने वाले शेखर सुमन ने उन लोगों पर सवाल उठाए, जिन्होंने हीरामंडी की ऑथेंटिसिटी यानी कि प्रमाणिकता की आलोचना की। उन्होंने साफ किया कि संजय लीला भंसाली ने हीरामंडी पर कोई डॉक्युमेंट्री नहीं बनाई, बस वहां से संकेत लिए थे।

सवाल ना उठाएं

'बॉलीवुड हंगामा' से बात करते हुए शेखर सुमन ने कहा कि बहुत से बेवकूफ लोग परेशान हैं और इसके इतिहास को लेकर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन भंसाली साहब अपनी डायस्टोपियन स्टोरीज के लिए जाने जाते हैं। वह अपनी बनाई दुनिया के लिए पहचाने जाते हैं। वह एक मास्टर क्राफ्ट्समैन हैं। वह अपनी खुद की दुनिया बनाते हैं और यही सिनेमा है। शेखर सुमन ने आगे कहा, 'सिनेमा पर सवाल नहीं उठाया जाना चाहिए, इंटरप्रिटेशन पर भी सवाल नहीं किए जाने चाहिए, क्योंकि यह उनका नजरिया है। वह चाहें तो इसे लें या फिर छोड़ दें। उन्होंने हीरामंडी पर कोई डॉक्युमेंट्री नहीं बनाई है, बस वहां से थोड़े संकेत लिए हैं।'

पड़ोसी मुल्क को जलन

शेखर ने आगे पाकिस्तान के लोगों से इस सीरीज को लेकर सवाल करने वालों को कहा, 'पड़ोसी मुल्क के कुछ लोग हैं जो काफी जल रहे हैं कि इन्होंने क्यों बना दिया। भाई आप बना लेते और आप हमारी हीरामंडी को लेकर क्यों डिस्कस कर रहे हैं? हम तो आपकी फिल्मों को लेकर डिस्कस नहीं करते हैं। हमें तो यह भी नहीं पता कि आप फिल्में बनाते हैं।'

बता दें कि हाल ही में संजय लीला भंसाली ने ऑडियंस के रिएक्शन को लेकर कहा था, 'दर्शकों के रिएक्शन दिल जीतने वाले हैं। अच्छा लगा कि लोग सीरीज को पसंद कर रहे हैं और 1 नहीं बल्कि 2 और 3 बार देख रहे हैं। सोशल मीडिया पर जो रिस्पॉन्स मिल रहा है वो जबरदस्त है और जिस तरह से इसे लेकर लोग अलग-अलग देश से अलग-अलग कंटेंट बना रहे हैं वो भी काफी मजेदार है।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें