Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़वेब सीरीजShekhar Suman said he could not tell his wife about Heeramandi oral sex scene

Heeramandi: शेखर सुमन बोले- जिस दिन ओरल सेक्स वाला सीन शूट करके घर लौटा था उस दिन पत्नी बोली…

  • शेखर सुमन ने बताया कि उनकी पत्नी ने उस दिन उनसे क्या कहा था जिस दिन वह ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ के लिए ओरल सेक्स वाला सीन शूट करके आए थे।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 16 May 2024 12:24 PM
share Share
Follow Us on

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ की वजह से शेखर सुमन सुर्खियों में बने हुए हैं। उनके साथ-साथ उनका ओरल सेक्स वाला सीन भी चर्चा का विषय बना हुआ है। पिछले दिनों शेखर सुमन ने बताया था कि उन्होंने मल्लिकाजान का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस मनीषा काेइराला के सामने ओरल सेक्स वाला सीन कैसे शूट किया था। वहीं अब उन्होंने बताया कि जिस दिन उन्होंने ये सीन शूट किया था उस दिन उनकी पत्नी ने उनसे क्या कहा था। पढ़िए।

पत्नी ने पूछा सवाल

शेखर सुमने ने ओरल सेक्स वाले सीन के बारे में बात करते हुए पिंकविला से कहा, “मैं अपनी पत्नी को यह भी नहीं बता सका कि मैं क्या करके आया हूं। जब मैं शूट से वापस लौटा तब मेरी पत्नी ने मुझसे कहा कि आपने एक सीन किया है और आप मुझे इसके बारे में बता ही नहीं रहे हैं। मैंने कहा, वो बताने लायक है ही नहीं और करके दिखाने लायक तो बिल्कुल भी नहीं। वो तुम सीधा वेब सीरीज में देख लेना।”

सिंगल टेक में शूट किया था सीन

शेखर सुमन ने इससे पहले जूम एंटरटेनमेंट को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने यह सीन सिंगल टेक में शूट कर लिया था। बता दें, इस सीन में शेखर सुमन द्वारा निभाया गया किरदार जुल्फिकार शराब के नशे में होता है और मल्लिकाजान के साथ एक कैरियज में कहीं जा रहा होता है। जुल्फिकार नशे की हालत में कैरियज के बाहर पेशाब करता है और फिर मल्लिकाजान की तरफ मुड़कर हवा में ओरल सेक्स करने लगता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें