Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़वेब सीरीजShekhar Suman On Sharmin Segal Trolling Says Criticism Can Destroy Her

शर्मिन सेगल की ट्रोलिंग पर शेखर सुमन बोले- इतनी आलोचनाएं उन्हें बर्बाद कर सकती हैं

शेखर सुमन और शर्मिन सेगल साथ में हीरामंडी में काम कर चुके हैं। इस सीरीज में शर्मिन की परफॉर्मेंस को लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 18 May 2024 11:03 AM
share Share
Follow Us on

शेखर सुमन इन दिनों अपनी वेब सीरीज हीरामंडी को लेकर छाए हुए हैं। संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशिक इस सीरीज में भले ही शेखर का छोटा रोल था, लेकिन दर्शकों को उनकी परफॉर्मेंस काफी पसंद आई। हालांकि इस शो से शर्मिन सेगल को काफी ट्रोल किया जा रहा है। शर्मिन की ट्रोलिंग पर अब शेखर सुमन का रिएक्शन आया है। शेखर का कहना है कि इतनी आलोचनाएं शर्मिन को बर्बाद कर सकती हैं।

शर्मिन पर पड़ेगा असर

ई टाइम्स से बात करते हुए शेखर ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि भंसाली साहब ने इस बात को संज्ञान में नहीं लिया होगा कि इसका प्रतिकूल असर हो सकता है। वह उनकी भतीजी हैं और पहले भी फिल्में कर चुकी है। वह अभी एक यंग गर्ल हैं और ऐसे आलोचनाएं उन्हें बर्बाद कर सकती हैं। लोगों को थोड़ा संभलना होगा। शर्मिन को अपने कमेंट सेक्शन बंद करने पड़े। उन्होंने कहा कि वह हीरामंडी के लिए 16 ऑडिशन दे चुकी हैं। तो संजय के लिए आपको फेयर होना पड़ेगा कि उन्होंने उन्हें कास्ट किया।'

बता दें कि इससे पहले शर्मिन की को-स्टार ताहा शाह ने भी एक्ट्रेस के सपोर्ट में कहा था कि अभी एक्ट्रेस ने सिर्फ 2 फिल्में दी हैं और उन्हें सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी से कम्पेयर नहीं किया जाना चाहिए।

ताहा ने किया था सपोर्ट

ताहा ने कहा था, 'मैंने उनके साथ काम किया है और मुझे पता है कि बतौर एक्टर उन्होंने अपना बेस्ट दिया है। मैंने उम्मीद नहीं की थी कि मुझे इतना प्यार मिलेगा मेरे रोल के लिए, मतलब दर्शकों का रिस्पॉन्स आप कभी अनुमान नहीं लगा सकते। शर्मिन के बारे में बता दूं कि वह सेट पर टाइम पर आती थीं और अपना बेस्ट देती थीं। उनका दिल काफी अच्छा है।'

हीरामंडी की बात करें तो यह शो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है। इसमें मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सेगल, शेखर सुमन, अध्ययन सुमन अहम किरदार में हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें