Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़वेब सीरीजSharmin Segal Says She Feel Shy And Her Face Turned Red After Watching Her Performance In Heeramandi

हीरामंडी में खुद की परफॉर्मेंस देखकर शरमा गई थीं शर्मिन सेगल, कहा- 1 बार से ज्यादा नहीं देख पाई क्योंकि...

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में शर्मिन सेगल का अहम किरदार था। हालांकि उनकी परफॉर्मेंस कुछ लोगों को पसंद नहीं आई।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 June 2024 02:50 PM
share Share
Follow Us on

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी द डायमंड बाजार काफी सुर्खियों में है। सीरीज की पूरी कास्ट छा गई है। हालांकि इस सीरीज की रिलीज के बाद से एक्ट्रेस शर्मिन सेगल को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। भंसाली की भांजी और एक्ट्रेस शर्मिन ने सीरीज में आलमजेब का किरदार निभाया है। इतनी ट्रोलिंग के बीच अब शर्मिन ने बताया कि उन्होंने बस एक ही बार सीरीज देखी है और बताया कि आखिर क्यों दोबारा उन्होंने क्यों नहीं देखा।

क्यों 1 बार से ज्यादा नहीं देखी हीरामंडी

न्यूज 18 से बात करते हुए शर्मिन ने कहा, 'मैंने हीरामंडी एक ही बार देखी है क्योंकि मुझे अपना काम बार-बार देखना नहीं पसंद। मैं सिर्फ उतना देखती हूं जितनी जरूरत है। आपको फीडबैक मिलते हैं और आपको सब देखना होता है जिस बारे में कहा जाता है क्योंकि एक एक्टर के तौर पर आप हमेशा मॉनिटर पर जाकर नहीं देख सकते कि आपने क्या किया है।'

खुद की परफॉर्मेंस कैसी लगी

खुद की परफॉर्मेंस देखकर उन्हें क्या लगा इस पर शर्मिन ने कहा, 'अपना काम देखना बहुत अलग है। हीरामंडी को मैंने एक अलग नजरिए से देखा है। खुद को लेकर आलोचनात्मक हो जाते हैं। जब मैंने खुद को ऑस्क्रीन देखा तो शरमा गई और गुदगुदी सी लगने लगी। मेरे गाल भी लाल हो गए थे।'

अपनी पहली फिल्म मलाल की रिलीज के दौरान भी शर्मिन ने ऐसा फील किया था। उन्होंने कहा, 'इतने लोगों के सामने खुद को रखना और परफॉर्म करना अलग फील होता है। पहली बार जब मैंने मलाल देखी थी तब मैंने सोचा कि स्क्रीन इतनी बड़ी है और उसमें मेरा चेहरा है। इतने लोग मुझे देखेंगे तो मुझे शर्म आ गई।'

भंसाली और शर्मिन में कॉमन

भंसाली को लेकर शर्मिन ने कहा, 'संजय सर की एक बात है कि वह हमेशा खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं। अगर वह आज हीरामंडी देखेंगे तो वह कहेंगे कि वह ऐसा कर सकते थे, इसको और बेहतर कर सकते थे। वह अपनी सारी फिल्मों को लेकर ऐसा करेंगे। वैसे ही जब मैं अपनी फिल्म देखती हूं तो मैं भी यही सोचती हूं कि मैं कहां और क्या बेहतर कर सकती हूं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें