Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़वेब सीरीजSharmin Segal Heeramandi Co Star Shruti Sharma Praises Her Says She Is Headstrong Girl

ट्रोलिंग के बीच शर्मिन सेगल की हीरामंडी को-स्टार श्रुति ने की तारीफ, कहा- मैं सेट पर डर गई थी तो उन्होंने मुझे...

शर्मिन सेगल को अब तक हीरामंडी के सभी एक्टर्स ने सपोर्ट किया है। शर्मिन को उनकी परफॉर्मेंस को लेकर काफी ट्रोल किया जा रहा है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 18 May 2024 08:08 AM
share Share

संजय लीला भंसाली की हाल ही में रिलीज हुई हीरामंडी की ना सिर्फ लीड एक्टर्स बल्कि साइड एक्टर्स को भी काफी पसंद किया गया है। भंसाली ने हर किरदार को इतनी बूखबी से दिखाया है कि भले ही उसका स्क्रीन स्पेस कम हो, लेकिन जितनी भी देर वो दिखे, दर्शकों की आंखों में बस गए। हीरामंडी में मल्लिकाजान की नौकर और सायमा का किरदार निभाने वालीं श्रुति शर्मा ने अब शर्मिन सेगल को लेकर बात की है। शर्मिन जिन्हें सीरीज की रिलीज से ही काफी ट्रोल किया जा रहा है।

श्रुति का कहना है कि शर्मिन काफी स्ट्रॉन्ग महिला हैं। एक इंसीडेंट के बारे में बताते हुए श्रुति ने कहा कि एक बार मैं सेट पर काफी डर गई थी और उस वक्त शर्मिन ने मुझे सपोर्ट किया जैसे सीरीज में हम-दूसरे को सपोर्ट कर रहे थे।

अच्छे दिल की इंसान शर्मिन

ई टाइम्स से बात करते हुए श्रुति ने कहा, 'शर्मिन के साथ काम करके काफी मजा आया। वह हेडस्ट्रॉन्ग हैं। जब वह सोचती हैं कि उन्हें कुछ करना है तो वह कर लेती हैं। इसके साथ ही वह काफी कॉप्रेटिव हैं। मुझे याद है एक दिन मैं सेट पर काफी डर गई थी तो वह मुझे संभालती रहीं और बोलती रहीं कि कुछ नहीं होता है। सब ठीक हो जाएगा। इतना क्यों डर रही हो? वह अच्छी इंसान हैं और हमारी सेट पर भी अच्छी कैमिस्ट्री थी। मुझे लगता है कि हम दोनों एक-दूसरे की बहुत केयर करते हैं।'

भंसाली का विजन

भंसाली के विजन के बारे में बताते हुए श्रुति ने कहा, 'आपको विश्वास नहीं होगा। हम सेट पर जाते थे जहां रीडिंग होती थी और रीडिंग के दौरान अगर कोई डायलॉग समझ नहीं आता तो वे बदलते रहते थे तब तक जब तक की गाना डायलॉग के साथ मैच ना हो। एक परफेक्ट कोरियोग्राफी, एक परफेक्ट गाने को सभी के लिए सेट किया गया। हमारे कॉस्ट्यूम भी ऐसे डिसाइड किए गए। यह सीन का मूड था। यह कमरे का कलर होना चाहिए। उसके हिसाब से एक्टर के कपड़ों का कैसा कलर होगा। सेंटर वाले एक्टर के कपड़ों का कलर कैसा होगा और साइड में बैठे एक्टर्स का क्या होगा।'

इस सीरीज को बनाने में जो 2 साल लगे हैं वो इन सबकी वजह से ही क्योंकि आधे दिन तक सर डिसाइड करते हैं कि हमारा किरदार सीरियस होना चाहिए हर हाल में। वो एक रियल और शानदार लगना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें