Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़वेब सीरीजSharmin Segal claimed that she watched the Meena Kumari Film Pakeezah 1972 to draw inspiration for her performance

शर्मिन सेगल ने 'हीरामंडी' के लिए इस एक्ट्रेस से ली थी प्रेरणा, वेब सीरीज देखने के बाद माता-पिता बोले…

  • Heeramandi Sharmin Segal: नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ में आलमजेब का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस शर्मिन सेगल ने मीना कुमारी से प्रेरणा ली है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 6 June 2024 10:11 AM
share Share
Follow Us on

‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ की रिलीज के बाद से ही शर्मिन सेगल चर्चा का विषय बनी हुई हैं। दरअसल, संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज में आलमजेब का किरदार निभाने वालीं शर्मिन को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि उन्हें एक्टिंग करने नहीं आती है और उन्होंने पूरी वेब सीरीज में कोई एक्सप्रेशंस नहीं दिए हैं। इसी बीच, शर्मिन ने बताया कि उन्होंने आलमजेब के किरदार के लिए किस एक्ट्रेस से प्रेरणा ली थी। पढ़िए क्या बोलीं शर्मिन। 

इस दिग्गज एक्ट्रेस से ली थी प्रेरणा

शर्मिन सेगल ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ के लिए डांस और उर्दू के शब्दों का सही उच्चारण करने के लिए ट्रेनिंग ली थी। उन्होंने ये भी कहा कि उन्होंने आलमजेब के किरदार के लिए मीना कुमारी से प्रेरणा ली। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने आलमजेब का किरदार अदा करने से पहले मीना कुमारी की ‘पाकीजा’ देखी थी। उन्होंने तकरीबन 16 बार मीना कुमारी की यह फिल्म देखी क्योंकि यह उनके द्वारा पहले देखी गई अन्य फिल्मों से बिल्कुल अलग फिल्म थी। 

कैसा था शर्मिन के माता-पिता का रिएक्शन?

उन्होंने अपने प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए ये भी कहा कि, "मीना कुमारी मेरी प्रेरणाओं में से एक थीं।" शर्मिन ने दावा किया कि उनके माता-पिता ने उनका परफॉर्मेंस देखने के बाद, “अच्छा काम किया है बेटा” कहा। बता दें, नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ में शर्मिन सेगल के अलावा मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, संजीदा शेख, ऋचा चड्ढा और फरदीन खान जैसे कलाकार भी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें