Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़वेब सीरीजSanjay Leela Bhansali opens up on Sharmin Segal performance in Heeramandi She kept saying Mama I will underplay

Heeramandi: संजय लीला भंसाली ने शर्मिन सेगल पर तोड़ी चुप्पी, बोले- वह कहती रही, ‘मामा मैं…’

  • Heeramandi: ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ के निर्देशक संजय लीला भंसाली ने शर्मिन सेगल पर बात की।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 23 May 2024 03:03 PM
share Share
Follow Us on

संजय लीला भंसाली ने शर्मिन सहगल पर बात की। दरअसल, जब से नेटफ्लिक्स पर ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ रिलीज हुई है तब से सोशल मीडिया पर शर्मिन को ट्रोल किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि शर्मिन को एक्टिंग नहीं आती है, उन्हें ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ में इतना बड़ा रोल सिर्फ इसलिए मिला क्योंकि वह संजय लीला भंसाली की रिश्तेदार हैं। इसी बीच, संजय लीला भंसाली ने बताया कि उन्होंने शर्मिन के साथ कैसे काम किया।  

क्या बोले संजय लीला भंसाली?

संजय लीला भंसाली ने शर्मिन के ट्रोल होने पर तो कुछ नहीं कहा, लेकिन हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में ये जरूर बताया कि उन्होंने सेट पर शर्मिन के साथ कैसे काम किया। संजय लीला भंसाली बोले, “वह कहती रही, 'मामा, मैं अंडरप्ले (ज्यादा एक्सप्रेशंस नहीं दूंगी) करूंगी।' मैंने कहा, 'अंडरप्ले? क्या आप सोच रही हैं कि मैं आपसे ओवरप्ले (ज्यादा एक्सप्रेशंस देना) करने के लिए कहूंगा?'”

भंसाली को पसंद आई शर्मिन की एनर्जी

संजय लीला भंसाली ने आगे कहा कि उन्हें शर्मिन की "एनर्जी" काफी अच्छी लगी। वह बोले, “मुझे पता है कि ये नई पीढ़ी भी मुझसे उतना ही प्यार करती है। उनकी आंखों में दिखता है। वे हर समय मुझसे पूछते रहते हैं, 'क्या आप खुश हैं? क्या हमें एक और टेक लेना चाहिए? क्या हम इसे एक बार और कर सकते हैं? आप ठीक हो? आज कल कहां कोई ऐसा करता है।”

भंसाली ने की इस एक्ट्रेस की तारीफ

डायरेक्टर ने मनीषा काइराला के बारे में बात करते हुए कहा, “वह 7 घंटे तक सेट पर बैठी रहती थीं, मेहंदी लगवाती थीं, दो शॉट देती थीं और फिर घर चली जाती थीं। अगले दिन फिर से सात घंटे तक मेहंदी लगवाती थीं, फिर से दो शॉट देती थीं और फिर घर चली जाती थीं। सात घंटे तक बैठे रहने के बाद भी वह उन दो शॉट में वह अपना बेस्ट देकर जाती थीं। वह दृश्य जिसमें वह कहती हैं, 'चांद बरामदे में उतरता नहीं।' जब मैंने उनका वो शॉट देखा तब मैं समझ गया कि उन्होंने मल्लिकाजान का सुर पकड़ लिया है।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें