Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़वेब सीरीजSanjay leela Bhansali Heeramandi Writer Grew Tired Of Delay Said He Threatened Him

संजय लीला भंसाली के हाथ से निकल जाती हीरामंडी, राइटर ने दे दी थी उन्हें धमकी

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी को काफी पसंद किया जा रहा है।हालांकि इस सीरीज को बनाने में काफी समय लग गया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 24 May 2024 09:52 AM
share Share

संजय लीला भंसाली जो इन दिनों अपनी सीरीज हीरामंडी द डायमंड बाजार को लेकर छाए हुए हैं। उनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं जो अभी रिलीज नहीं हुए हैं जैसे इंशाअल्लाह, चिनाब गांधी। संजय का कहना है कि सही समय आने पर वह उन स्टोरीज को दर्शकों को बताएंगे जैसे हीरामंडी का समय आया जिसको लेकर 20 साल पहले बनाने का प्लान बनाया था। भंसाली ने बताया कि कैसे पहली ही नरेशन में उन्हें इसकी स्क्रिप्ट से प्यार हो गया था। इतना ही नहीं एक वक्त तो ऐसा आ गया था जब उनके साथ से यह स्क्रिप्ट तक निकल जाती।

कब आई थी स्क्रिप्ट

संजय ने हिन्दुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा कि आदित्य पंचोली मोइन बेग को लेकर आए थे मेरे घर में और कहा था कि उन्होंने कुछ स्पेशल लिखा है और इसे सिर्फ तुम बना सकते हो। मैंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। यह वो वक्त था जब संजय की तीसरी डायरेक्टेड फिल्म देवदास रिलीज हुई थी। भंसाली को 2003 में स्क्रिप्ट मिली थी। लेकिन उसके बाद भंसाली ने साल 2005 में ब्लैक बनाई।

संजय को मिली धमकी

संजय ने आगे कहा, 'जब भी मैं नई फिल्म अनाउंस करता तब मोइन का कॉल आ जाता। आप हीरामंडी नहीं बना रहे हो? अब आपने दूसरी फिल्म में काम शुरू कर दिया है। अब आपने राम लीला(2013) बना दी। इसके बाद बाजीराव मस्तानी(2015) फिर 2018 में पद्मावत। इसके बाद मोइन ने मुझे धमकी दी कि वह स्क्रिप्ट डैविड धवन को दे देंगे।'

संजय ने कहा, 'स्क्रिप्ट हर 2-3 साल में आती, लेकिन मैं हमेशा खुद से कहता कि यह बहुत बड़ी है। इसके लिए बहुत समय चाहिए था 3, 4 और 5 घंटे। अच्छी बात यह है कि जब इस फॉर्मेट की शुरुआत हुई और पॉपुलर बना। तब मेरे दिमाग में बात आई कि शायद यही सही समय था हीरामंडी के लिए।'

हीरामंडी का कलम से पर्दे तक का सफर भले ही लंबा रहा हो, लेकिन भंसाली का दावा है कि उन्होंने 8-10 साल से ऐसी कोई फिल्म नहीं बनाई है जो उनके दिमाग में न घूमी हो। हीरामंडी को लिखने से लेकर स्क्रीन तक पहुंचने में काफी साल लग गए, लेकिन भंसाली का दावा है कि उन्होंने 8-10 साल से ऐसी कोई फिल्म नहीं बनाई है जो उनके दिमाग में नहीं घूमी हो। संजय ने कहा, वे मेरे साथ रहते हैं। वह हमेशा मुझे नर्चर करते थे जैसे प्लांट्स को लेकर। वो पानी डालते रहते, लेयर बढ़ती रहती तो वो ऑटोमैटिकली तैयार हो जाता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें