Heeramandi: संजय लीला भंसाली सेट पर हो जाते हैं गुस्सा, डायरेक्टर ने खुद दिया जवाब, बोले- इसमें गलत क्या है…
हीरामंडी के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने अपने गु्स्से को लेकर बात की है। उन्होंने एक इंटरव्यू में माना कि वो सेट पर कभी-कभी गुस्सा हो जाते हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि वो अपने एक्टर्स से बहुत प्यार करते हैं।
संजय लीला भंसाली के काम की हर कोई तारीफ करता है। संजय लीला भंसाली को डायरेक्शन के मामले में परफेक्शनिस्ट माना जाता है। इतना ही नहीं, अक्सर ऐसी खबरें सामने आई हैं जहां यह दावा किया गया कि संजय लीला भंसाली सेट पर बहुत गुस्सा करते हैं। अब हीरामंडी के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने अपने गुस्से को लेकर चुप्पी तोड़ी है।
संजय लीला भंसाली हो जाते हैं गुस्सा?
इंडिया टुडे के साथ खास बातचीत में संजय लीला भंसाली ने कहा कि उनका गुस्सा प्यार और हास्य से भरा हुआ है। संजय लीला भंसाली से इंटरव्यू में पूछा गया कि अक्सर ऐसी खबरें आती हैं कि संजय लीला भंसाली अपना आपा खो देते हैं। क्या इस बारे में वो लोगों कि गलतफहमी को दूर करना चाहेंगे? इसपर संजय लीला भंसाली ने कहा, "कोई गलतफहमी नहीं है। ये आप पर निर्भर करता है कि आप मेरे बारे में क्या सोचते हैं। मैं अपने काम से बहुत प्यार करता हूं। मेरा गुस्सा प्यार और हास्य से भरा है। तो अगर मैं कहता हूं कि मुझे वह नहीं मिल रहा जो मैं चाहता हूं, और अगर मैं अपना आपा भी खो देता हूं, तो इसमें गलत क्या है?"
'मैं अपने काम को लेकर जुनूनी हूं'
संजय लीला भंसाली ने कहा कि वो अपने काम को लेकर जुनूनी हैं। उन्होंने कहा, "मेरी कार जब फिल्म सिटी मैदान में घुसती है, जहां मैं अपने ज्यादतर काम का शूट करता हूं, तब मैं अपने काम को लेकर जुनूनी हो जाता हूं। उन्होंने कहा कि मैं शूट से एक दो घंटे पहले ही वहां पहुंच जाता हूं, चाहे सुबह 6 बजे की शिफ्ट हो या कोई भी शिफ्ट। उन्होंने कहा कि मैं इस कमिटमेंट के साथ वहां जाता हूं। और फिर मैं कुछ चीजें करना चाहता हूं। इसलिए एक्टर को सेम पेज पर होना होगा। मेरे टेक्नीशियन्स को सेम पेज पर होना होगा। उन्होंने कहा कि मैं शूट के वक्त अपना सबकुछ देता हूं, तो उस वक्त आप फोन पर नहीं हो सकते, आपको भी मुझे अपना सबकुछ देना होगा।
'लोगों ने कहानियां बना दीं कि मैं गुस्सा करता हूं'
संजय लीला भंसाली ने कहा कि हर डायरेक्टर को लगता है कि उसे शॉट नहीं मिला। या कोई उसे खराब कर रहा है या आपकी बात नहीं समझ रहा है, तो आप क्या करेंगे? आपको सही तरह से काम करना पड़ेगा और मोमेंट उसी तरह कैप्चर किए जाते हैं। उन्होंने कहा लोगों ने कहानियां बना दीं कि मैं गुस्सा करता हूं, बुरा व्यवहार करता हूं। उन्होंने कहा मैं अपने एक्टर्स को बहुत प्यार करता हूं। मैं अपने टेक्नीशियन्स से बहुत प्यार करता हूं।
कभी-कभी गुस्सा हो जाते हैं संजय लीला भंसाली
हालांकि, संजय लीला भंसाली ने माना कि वो कभी-कभार गुस्सा कर देते हैं। उन्होंने कहा, "मैं कभी-कभी गुस्सा हो जाता हूं। मैं उस बच्चे की तरह हूं जो कहता कि उसे उसकी टॉफी नहीं मिली। उन्होंने कहा कि अगर मेरे अंदर आपसे गुस्सा होने का साहस है तो मेरे अंदर आपके पास वापस आकर माफी मांगने का भी साहस है।
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हर कोई मुझे प्यार करता है और कोई गलतफहमी नहीं है। उन्होंने कहा लोग मुझमें नहीं, मेरे काम में दिलचस्पी रखते हैं। अपनी बात उन्होंने ये कहते हुए खत्म की कि जितना कम लोग मुझे जानेंगे, उतना ही अच्छा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।