Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़वेब सीरीजsanjay leela bhansali directed web series heeramandi trailer out watch here

Heeramandi Trailer: पान खाती तवायफ़ों ने मुजरा छोड़, छेड़ दी मुल्क की आज़ादी के लिए जंग, शानदार ट्रेलर

हीरामंडी के ट्रेलर ने तवायफों की जिंदगी से उठाया पर्दा, मुजरा छोड़ मुल्क के लिए जंग लड़ती दिखीं प्यार में डूबी ये एक्ट्रेसेज।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 9 April 2024 07:28 PM
share Share

Heermandi Trailer: ‘एक बार मुजरे वाली नहीं मुल्क वाली बन कर सोचो’। इस डायलॉग से ही अंदाज़ा लग गया है होगा कि सजय लीला भंसाली की ड्रीम प्रोजेक्ट हीरामंडी कितनी शानदार होने वाली है। हीरामंडी की पहली झलक देखने के बाद से फैंस सीरीज का इंतजार कर रहे थे। आज मेकर्स ने फैंस को ट्रेलर रिलीज़ कर बड़ा सरप्राइज दिया है। इस ग्रैंड सीरीज का ट्रेलर भी इसकी कास्ट जितना शानदार है। करीब साढ़े तीन मिनट के इस ट्रेलर में तवायफ़ों को हंसते, खेलते और मुल्क की आजादी के लिए लड़ते दिखाया गया है। अभी तक आपने स्क्रीन पर बड़े सुपरस्टार्स को बंदूक लिए अपने हक़ और देश को आज़ादी की बात करते देखा होगा। लेकिन हीरामंडी में तवायफें अपना काम छोड़ मुल्क की आजादी की बात करती दिख रही हैं। इससे शानदार और क्या हो सकता है।

तवायफ़ बनी सोनाक्षी सिन्हा ने छेड़ दी मुल्क की आज़ादी की जंग

इस सीरीज में तवायफ़ों के किरदार में नज़र आ रही एक्ट्रेसेज सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, शरमिन सहगल और अदिति राव हैदरी को अब तक के सबसे दमदार किरदार में दिखाया गया है। मुंह पर डायलॉग ऐसे रखे गये हैं जैसे इन्हीं किरदारों के लिए लिखे गये हों। बालों में खूबसूरत सफ़ेद गजरे के साथ होठों की लाली चमक रही है। एक बेहद ही ग्रैंड सेट बनाया गया है जो सिर्फ संजय लीला भंसाली की फिल्मों में ही देखा गया है। इस अनोखी कहानी के बीच मुल्क की आज़ादी की बात करती ये तवायाफ़े। शानदार ट्रेलर।

 

शेखर सुमन के किरदार से होगी चिढ़

इस सीरीज में आपको फरीदा जलाल, फरदीन खान, शेखर सुमन, अध्ययन सुमन समेत कई और शानदार एक्टर भी देखने को मिल रहे हैं। आपने कभी नहीं सोचा होगा कि शेखर सुमन जैसे एक्टर को जुल्फिकर जैसे किरदार में कभी देखने को मिलने वाला है। ये काम संजय लीला भंसाली ही कर सकते हैं।

ग्रैंड सेट, बैकग्राउंड म्यूजिक ने लगाये चार चांद

इस सीरीज के म्यूजिक को पहले ही सुन लिया गया है जिस पर खुद डायरेक्टर साहब ने बारीकी से काम किया है। डायलॉग और पहनावे पर काफी ध्यान दिया गया है। सेट के साथ बैकग्राउंड म्यूजिक चार चांद लगा रहा है। ये सीरीज 1 मई से नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें