Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़वेब सीरीजSanjay leela Bhansali clarifies why he casted sharmin segal in heeramandi she had such face not because my niece

संजय लीला भंसाली ने बताया क्यों भांजी शर्मिन को बनाया आलमजेब, बोले- वह तवायफ नहीं बनना चाहती थी…

  • शर्मिन सेगल की ट्रोलिंग के बाद अब उनके मामा संजय लीला भंसाली ने बताया कि आलमजेब के रोल में उनको लेने की वजह क्या थी।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानFri, 24 May 2024 01:28 PM
share Share
Follow Us on

हीरामंडी वेब सीरीज में शर्मिन सेगल को काफी ट्रोल किया जा रहा है। कई लोग सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि उन्हें यह रोल इसलिए मिला क्योंकि वह संजय लीला भंसाली की भांजी हैं। शर्मिन बता चुकी हैं कि उन्हें कई ऑडिशंस के बाद चुना गया था। अब संजय लीला भंसाली ने भी बताया है कि शर्मिन ने ऐसे एक्सप्रेशंस क्यों दिए और वह आलमजेब के रोल के लिए परफेक्ट क्यों थीं।

आलमजेब जैसा है शर्मिन का चेहरा

संजय लीला भंसाली की भांजी शर्मिन की हीरामंडी में कास्टिंग पर सवाल उठ रहे हैं। कई दर्शकों को लग रहा है कि उन्हें एक्टिंग नहीं आती। अब भंसाली खुद इस मैटर पर बोले। उन्होंने इंडिया टुडे से कहा, उसका चेहरा ठीक वैसा है जैसा आलमजेब का होना चाहिए। जो कि तवायफ नहीं बनना चाहता, वह तवायफों की तरह बात नहीं करती, वह तवायफों की तरह चलती नहीं। उसके चेहरे पर मासूमियत है। जहां बाकी सबने वो जिंदगी जी है, मैनिप्युलेशन और मेंटल गेम झेले हैं। आपको कोई ऐसा चाहिए था जिसमें मासूमियत हो। मुझे लगता है कि शर्मिन सही चॉइस थी, इसलिए नहीं कि मेरी भांजी है।

शर्मिन से ये बोले थे संजय

भंसाली ने बताया कि उन्होंने शर्मिन के कई टेस्ट लिए जिसके बाद उन्हें कास्ट करने का फैसला लिया। वह बोले, मैंने उसे बताया था कि तुमको ये सही से करना पड़ेगा क्योंकि तुम इस दुनिया से नहीं हो, तुमने कभी एक्टिंग नहीं की है। इन सारे एक्टर्स ने लंबे वक्त तक काम किया है। उन्होंने ऐसे किरदार निभाए हैं। उन्हें नखरे, ठुमके और नजाकत की समझ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें