Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़वेब सीरीजricha chadha starrer heeramandi new song masoom dil hai mera out wacth here

Masoom Dil Hai Mera Song: 17 दिन बाद रिलीज़ हुआ हीरामंडी का सबसे खूबसूरत गाना, लज्जो ने जीता दिल

ऋचा चड्ढा अपने टूटे हुए दिल के साथ प्रेमी की शादी में जैसे नाचीं हैं उसे देख कर दिल खुश हो जाएगा। संजय लीला भंसाली ने सीरीज के 17 दिन बाद रिलीज़ किया ये खूबसूरत गाना। देखिये-

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानFri, 17 May 2024 03:16 PM
share Share

हीरामंडी के प्रीमियर होने के 17 दिन बाद आज संजय लीला भंसाली ने सीरीज का नया गाना ‘मासूम दिल है’ मेरा रिलीज़ कर दिया है। इस गाने में ऋचा चड्ढा के किरदार लज्जो के टूटे दिल का दर्द महसूस किया जा सकता है। एक दर्द भरा गाना जिसमें लज्जो प्रेमी जोरावर की शादी में सेहरा पहन नाच रही हैं। क्योंकि तवायफें अपना मुजरा कभी भी अधुरा नहीं छोड़ती हैं। इस सीरीज में लज्जो का किरदार प्यार न मिल पाने की वजह से टूट जाता है। तवायफ लज्जो प्रेमी की महफ़िल सजाने का काम कर रही हैं।

मासूम दिल है मेरा सॉंग

ऋचा चड्ढा ने इस गाने में जिस तरह चेहरे पर दुख और पैरों में घुंघरू लेकर नाचा है वैसी परफॉरमेंस दे पाना मुश्किल काम है। लेकिन उससे भी ज्यादा खासियत गाने का दुख भरा म्यूजिक है जिसे खुद डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने कंपोज़ किया है। इस गाने के बोल ‘मासूम दिल है’ एएम तुराज ने लिखे हैं। आवाज दी है शिखा जोशी ने। प्रेमी की शादी के दिन खुल कर हंसती, कत्थक करती ऋचा उर्फ़ लज्जो रुला देगी।

हीरामंडी

1940 के दशक पर आधारित हीरामंडी लाहौर के रेडलाइट एरिया की कहानी है जहां पर रहने वाली तवायफों का जीवन किसी रानियों से कम नहीं था। इस सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, अदिति राव हैदरी और शर्मिन सहगल ने अहम किरदार निभाया है। इसके अलावा शेखर सुमन, अध्ययन सुमन। ताहा शाह, इंद्रेश मलिक जैसे एक्टर्स की परफॉरमेंस ने कहानी को आगे बढ़ने में मदद की।संजय लीला भंसाली का ग्रैंड सेट और हर एक सीन शानदार है। दुनियाभर में ये सीरीज ट्रेंड कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें