Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़वेब सीरीजPanchayat Season 3 TVF show Neena Gupta not happy shooting scorching heat questioned herself

Panchayat 3 के शूट के वक्त खुश नहीं थीं नीना गुप्ता, जानिए क्या थी वजह

ओटीटी पर सबसे चर्चित वेब सीरीज में से एक पंचायत का तीसरा सीजन जल्द ही रिलीज होने वाला है। शो की एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने अब बताया है कि वो पंचायत 3 के शूट के वक्त खुश नहीं थीं। आइए जानते हैं वजह।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 22 May 2024 04:03 PM
share Share
Follow Us on

अमेजन प्राइम की वेब सीरीज 'पंचायत' का तीसरा सीजन जल्द ही रिलीज होने वाला है। सीरीज की कास्ट प्रमोशन में व्यस्त है। प्रमोशन के दौरान कास्ट शूट की बहुत सी बातें शेयर कर रहे हैं। अब नीना गुप्ता ने बताया कि वो शो के शूट के दौरान खुश नहीं थीं।

तेज गर्मी में शूट हुआ पंचायत सीजन 3

मिर्ची प्लस से खास बातचीत में नीना गुप्ता ने कहा कि मैं सबसे ज्यादा तब खुश होती हूं जब मैं काम करती हूं। अगर काम अच्छा हो तो उस वक्त मुझे रेत, 47 डिग्री तापमान की चिंता नहीं होती। जब हमने पंचायत सीजन 3 का शूट किया तो लोगों के डेट इश्यू के चलते तेज गर्मी में शूटिंग की। शूट के वक्त हम अपने चेहरों और गर्दन पर गीला कपड़ा रखते थे। 

नीना गुप्ता ने कहा कि इससे फर्क नहीं पड़ता की शूट के वक्त कितने भी छांते हों, जब आप शॉट के लिए रेडी हो रहे होते हैं, तो साउंड और एक्शन से पहले शॉट को रेडी होने में कुछ वक्त लगता है। 

इसलिए खुश नहीं थी नीना गुप्ता

आगे नीना गुप्ता ने बताया कि इसी शूट के दौरान 'एक शॉट में, मैं तेज धूप के नीचे खड़ी थी, और निर्देशक ने 'साउंड, एक्शन' की बोल दिया था, इसलिए छांते हटा दिए गए थे, लेकिन शॉट रेडी होने में थोड़ा वक्त लग रहा था और मैं धूप में जल रही थी। मैं खुद से शिकायत कर रही थी और बोल रही थी कि ये क्या है? लेकिन मुझे एहसास हुआ, और ये जीवन में बहुत जरूरी है, तुम इससे भाग नहीं सकती, तुम्हें ये शॉट देना पड़ेगा। मैनें उसे स्वीकार किया, जैसे ही मैनें वो किया, मैं ठीक थी। 

अपने करियर को लेकर कही ये बात

इस दौरान नीना गुप्ता ने बताया कि अपने करियर के ज्यादातर वक्त उनके पास ये ऑप्शन नहीं था कि वो अपने रोल्स चुन सकें। हालांकि, वो फेज गुजर चुका है। अब मैं वो करती हूं जिससे मैं उत्साहित होती हों, लेकिन मैं ऐसा कुछ नहीं कर सकती जो बहुत गलत हो या किसी को नुकसान पहुंचाए। 

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें