Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़वेब सीरीजPanchayat season 3 these actors from the web series impress you by their performance

पंचायत सीजन 3: इन नए किरदारों की परफॉरमेंस ने बॉलीवुड एक्टर्स को छोड़ा पीछे, अम्मा जी ने लूट ली महफ़िल

  • पंचायत सीजन 3 में इस बार कुछ नए किरदारों पर कहानी टिकाया गया है। ये किरदार न सिर्फ कहानी को आगे बढ़ाते हैं बल्कि अपनी शानदार परफॉरमेंस से सभी को हैरान कर देते हैं।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 June 2024 07:37 PM
share Share
Follow Us on

वेब सीरीज पंचायत सीजन 3 का लंबे समय से इंतजार हो रहा था। हाल में सीरीज अमेज़न प्राइम वीडियो पर प्रीमियर हुई है जिसने ऑडियंस को एक बार शानदार कहानी से इम्प्रेस किया है। पहली दोनों सीजन में अलग मुद्दों को उठाया गया था। तीसरा सीजन पहले की तुलना में उतना मज़ेदार नहीं है, लेकिन कुछ नए एक्टर्स की परफॉरमेंस को देख कर आप खुश हो जाएंगे। इन एक्टर्स की परफॉरमेंस के आगे तो बॉलीवुड के बड़े एक्टर्स भी फीके लगेंगे। पिछले सीजन में भूषण, क्रांति देवी, बिनोद जैसे किरदारों ने अपनी छाप छोड़ी थी। इस सीजन में भी आपको ऐसे ही मज़ेदार किरदार देखने को मिलेंगे।

अम्मा जी

पंचायत सीजन 3 के दूसरे एपिसोड से अम्मा जी नज़र आएंगी। फुलेरा गांव की एक गरीब महिला जो पोते और बहू को सुकून भरी जिंदगी देने के लिए आवास योजना में अपना नाम दाखिल करती है। एक झूठी कहानी गढ़ती है। अम्मा जी के दांत नहीं है, उनकी चाल, गांव की बोली, चेहरे के एक्सप्रेशन और शानदार एक्टिंग के आगे कई बड़े एक्टर्स फीके लगेंगे। अम्मा जी को जितना भी स्क्रीन स्पेस दिया है उन्होंने कमाल कर दिया है। असल जिंदगी में ये किरदार अभा शर्मा ने निभाया है।

panchayat amma ji

बम बहादुर

पंचायत सीजन 3 में एक और किरदार है जिसे इग्नोर नहीं किया जा सकता है। कबूतर बेचने वाले बम बहादुर। ये किरदार एक्टर अमित कुमार मौर्या ने निभाया है। पंचायत 3 की कहानी और विवाद इसी किरदार से जुड़ा है। बम बहादुर को कुछ ऐसे स्क्रीन पर दिखाया गया है जैसे असल में कोई गांव का कबूतर बेचने वाला है। उनके इस छोटे से रोल ने बड़ी छाप छोड़ी है। शरीर से कमज़ोर बम बहादुर जब विधायक को खुली चुनौती देता है तो सीरीज देखने वाली ऑडियंस का दिल खुश हो जाता है।

bam bahadur panchayat

जगमोहन

पंचायत सीजन 3 में एक और छोटा सा किरदार है जगमोहन का। अम्मा जी का पोता जगमोहन। इस सीरीजकी सबसे इमोशनल कड़ी यही है जब जगमोहन और उसकी पत्नी अपनी अम्मा जी को अपने से अलग ही नहीं करना चाहते। बेशक एक कमरे का पक्का घर है लेकिन अम्मा जी को साथ ही रखना है। जगमोहन जब अपनी दादी के मोह के लिए रोता है ये सीन आपका भी दिल पसीज देगा। अम्मा जी जब मिट्ठी वाले टूटे घर में सोती है उस रात जगमोहन अपने बीवी, बच्चे समेत पूरी रात जागता है। ये किरदार विशाल यादव ने निभाया है।

panchayat

गणेश

पंचायत सीजन 3 में फुलेरा गांव के दामाद जी की वापसी हुई है। ये किरदार आसिफ खान ने निभाया है जिन्हें आप पहले भी मिर्ज़ापुर जैसी सीरीज में देख चुके हैं।

aasif khan ganesh panchayat

गणेश ने इस बार फुलेरा वालों के साथ सचिव जी को भी खुश कर दिया है। चक्का वाली कुर्सी छीनने के साथ वो विधायक जी से उनका घोड़ा तक ले आते हैं। सचिव जी के साथ उनकी बातचीत एक अच्छी दोस्ती की शुरुआत लगती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें