Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़वेब सीरीजpanchayat chandan roy auditioned for electrician how he got vikas character interesting casting story

पंचायत में विकास के लिए नहीं बल्कि इस रोल के लिए चंदन रॉय ने दिया था ऑडिशन, एक्टर ने सुनाया कास्टिंग का किस्सा

पंचायत शो में विकास के किरदार को बेहद पसंद किया जाता है। शो में विकास का किरदार एक्टर चंदन रॉय ने निभाया है। हालांकि, आपको ये जानकर हैरानी होगी कि चंदन रॉय विकास के रोल के लिए नहीं बल्कि किसी और रोल के लिए ऑडिशन देने गए थे।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 4 May 2024 03:45 PM
share Share
Follow Us on

एमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुआ पंचायत शो लोगों को बहुत पसंद आया था। इस शो के अब तक दो सीजन रिलीज हो चुके हैं, तीसरा सीजन भी जल्द रिलीज होगा। पंचायत के सभी किरदारों ने लोगों के दिल में अपनी खास जगह बना ली है। इसी शो का एक किरदार, विकास जिसे चंदन रॉय ने निभाया है लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जाता है। हालांकि, आपको ये जानकर हैरानी होगी कि चंदन रॉय ने विकास के रोल के लिए ऑडिशन नहीं दिया था बल्कि एक दूसरे रोल के लिए ऑडिशन दिया था।

लल्लनटॉप सिनेमा को दिए एक इंटरव्यू में चंदन रॉय ने पंचायत में विकास का रोल मिलने की पूरी कहानी बताई है। चंदन रॉय ने बताया कि वो अपने कॉस्टिंग वाले दोस्तों के साथ घर के टेरेस पर बैठे हुए थे। वो अपने दोस्तों के लिए ‘चखना-वखना’ बना रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपने एक दोस्त से कहा कि इतना टाइम हो गया लेकिन आपके कास्टिंग बे में मेरा आजतक इंट्रो नहीं हुआ। उनके दोस्त ने उन्हें अगले दिन बुला लिया।

ऐसे हुआ था पंचायत शो के लिए चंदन का ऑडिशन

विकास ने आगे बताया कि रात में नशे में उनके दोस्त ने उन्हें ऑडिशन के लिए आने को कह दिया था, लेकिन अगली सुबह जब वो वहां गए तो उनका दोस्त भूल गया था कि उन्होंने चंदन रॉय को ऑडिशन के लिए बुलाया है। इसके बाद, चंदन रॉय ने उनसे कहा कि अब इतनी दूर आ गए हैं तो एक बार ऑडिशन करा दो। चंदन की बात सुनकर उनके दोस्त ने उन्हें अंदर बुलाया। चंदन रॉय ने कहा, "तकदीर थी ऐसी कि उस वक्त वहां पंचायत की कास्टिंग चल रही थी। लगभग सबलोग लॉक हो चुके थे। सारी कास्ट, केवल दो किरदार बचे हुए थे, एक दूल्हे का दूसरा इलेक्ट्रीशियन का।" चंदन ने बताया कि उस शो में उनके दोस्त संजीव कास्टिंग कर रहे थे तो उन्होंने पूछा कि क्या वो इलेक्ट्रीशियन के रोल के लिए ऑडिशन करेंगे। इसपर चंदन ने तुरंत हां कर दिया। उनके दोस्ते ने बताया कि एक दिन का ही काम है, इसके बाद भी चंदन ने ऑडिशन के लिए हां कर दिया।

इलेक्ट्रीशियन के ऑडिशन के लिए गए थे चंदन

चंदन ने बताया कि उस वक्त उन्हें एक दिन नहीं दिख रहा था। उनके दिमाग में था कि एक दिन का काम है तो पांच हजार तो मिल ही जाएंगे इससे मेरा एक महीना तो निकल जाएगा। इसके बाद उन्हें इलेक्ट्रीशियन के रोल वाली स्क्रिप्ट दी गई और कहा गया कि इसे पढ़ लो, आधे घंटे में हम ऑडिशन कर लेते हैं।

उन्होंने कहा, "स्क्रिप्ट पढ़कर लगा कि अपने ईस्टर्न यूपी वाला मामला है। मैनें उसे पढ़ा थोड़ा इम्प्रोवाइज किया और फिर ऑडिशन देकर मैं निकल गया।" चंदन ने बताया कि मैं ऑडिशन देकर भूल गया। उसके 10-15 दिन बाद मेरे पास विकास के रोल के लिए स्क्रिप्ट आई।

किसी और को मिल गया था विकास का रोल

चंदन ने बताया कि उनका इलेक्ट्रीशियन वाला ऑडिशन शो के राइटर चंदन और डायरेक्टर दीपक मिश्रा ने देखा था। ऑडिशन के बाद, दीपक मिश्रा ने कहा कि इसको विकास के रोल के लिए ट्राई किया जा सकता है। चंदन ने बताया कि उनसे पहले विकास के रोल के लिए किसी और को लगभग कास्ट कर लिया गया था। डायरेक्टर का प्लान था कि अगर कुछ नहीं मिलता है तो उन्हीं एक्टर से विकास का रोल करवाया जाएगा। हालांकि, चंदन का ऑडिशन देखने के बाद उन्हें विकास के रोल की स्क्रिप्ट भेजी गई।

जब विकास के ऑडिशन के लिए पहुंचे चंदन

चंदन ने बताया कि जब उनके पास स्क्रिप्ट आई तो उनके घर में दोस्तों की पार्टी चल रही थी और उन्हें सही से स्क्रिप्ट पढ़ने का टाइम नहीं मिला था। वो रात में थोड़ी सी स्क्रिप्ट पढ़कर अगले दिन विकास के रोल के लिए ऑडिशन देने चले गए थे। अगले दिन, संजीव ने उनका ऑडिशन लिया और ऑडिशन के अगले ही दिन उनके पास कॉल आ गया कि शो के राइटर और डायरेक्टर उनसे मिलना चाहते हैं। अगले दिन चंदन डायरेक्टर से मिलने पहुंचे और पंचायत में उन्हें विकास का रोल मिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें