Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़वेब सीरीजPanchayat 3 Star Cast Fees Jitendra Kumar Highest To Get Fees Than Neena Gupta Know All Actor Fees

Panchayat 3 : जितेंद्र कुमार को मिली नीना गुप्ता से ज्यादा रकम, जानें पूरी कास्ट की फीस

पंचायत 3 रिलीज हो गई है। इस सीरीज का काफी समय से इंतजार किया जा रहा था। सीरीज के दोनों एपिसोड को दर्शकों ने पसंद किया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 29 May 2024 09:32 AM
share Share
Follow Us on

पंचायत का सीजन 3 रिलीज हो गया है। अमेजॉन प्राइम वीडियो पर सीरीज मंगवार को यानी कि 28 मई को रिलीज हो गई है। इस शो का पहला सीजन 2020 में आया था, दूसरा 2022 और अब 2024 को। सीरीज को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसी बीच स्टार कास्ट की फीस को लेकर अपडेट आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सबसे ज्यादा फीस जीतू यानी कि जितेंद्र कुमार को मिल रही है।

जितेंद्र की फीस

एबीपी लाइव की रिपोर्ट के मुताबिक जितेंद्र को एक एपिसोड के लिए 70 हजार रुपये बमिले हैं। इस सीजन में 8 एपिसोड हैं तो जितेंद्र को इस सीजन में लगभग 5 लाख 60 हजार रुपये मिले हैं। जितेंद्र के बाद नीना गुप्ता को सबसे ज्यादा फीस मिली है। नीना को हर एपिसोड के लिए 50 हजार रुपये मिले हैं तो नीना को इस सीजन में लगभग 4 लाख रुपये मिले हैं।

बाकी की फीस

तीसरे नंबर पर प्रधान जी का किरदार निभाने वाले रघुबीर यादव हैं। उन्हें हर एपिसोड के लिए 40 हजार रुपये मिले हैं और इस सीजन के लिए उन्हें लगभग 3 लाख 20 हजार रुपये मिले हैं। चंदन रॉय जो शो में विकास का किरदार निभा रहे हैं उन्हें हर एपिसोड के लिए 20 हजार रुपये मिले हैं। हालांकि हम इनकी फीस को लेकर पुष्टि नहीं करते हैं।

बता दें कि इस बार तीसरे सीजन में पंचायत इलेक्शन देखने को मिलने वाले हैं। वहीं दुर्गेश कुमार यानी कि बनराकस प्रधान की कुर्सी अपने नाम करना चाहता है। सीरीज को दीपक कुमार मिश्रा ने डायरेक्ट किया है।

नहीं पता था मिलेगा इतना अच्छा रिस्पॉन्स

कुछ दिनों पहले लाइव हिन्दुस्तान से बात करते हुए जितेंद्र ने बताया था कि कैसे जब यह शो बनाया था तब उन्हें नहीं पता था कि इस शो को इतना अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा। उनका कहना था कि हमें समझ नहीं आ रहा था कि ओटीटी पर यंगस्टर्स इस शो को पसंद करेंगे या नहीं। किनके लिए यह सीरीज बन रही है और किन्हें पसंद आएगी हमें नहीं पता था। हमने एक रिस्क लिया था जो सक्सेसफुल रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें