पागल हो क्या?…, गर्मी में शूट कर रही पंचायत की टीम से कुछ ऐसा कहते थे गांव वाले, इन शर्तों पर देते थे अपना घर
- Panchayat 3: ‘पंचायत-3’ की टीम ने इस भीषण गर्मी में अपनी वेब सीरीज की शूटिंग पूरी की है।
‘पंचायत’ का तीसरा सीजन 28 मई के दिन ओटीटी पर रिलीज होने वाला है। ऐसे में ‘पंचायत-3’ की स्टारकास्ट हर जगह जा जाकर अपनी वेब सीरीज को प्रमोट कर रही है। प्रमोशन के दौरान पहले नीना गुप्ता ने बताया कि गर्मी में ‘पंचायत’ की शूटिंग करना उनके लिए कितना मुश्किल था। वहीं अब जितेंद्र कुमार और चंदन रॉय ने इस भीषण गर्मी में गांव में शूट करने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है।
एक्टर्स को काफी दिक्कत होती है- जितेंद्र
रेडियो नशा से बात करते हुए चंदन रॉय ने कहा, ‘अब तो आदत सी हो गई है।’ वहीं जितेंद्र कुमार ने कहा, 'हम दो शेड्यूल में शूटिंग करने की कोशिश करते हैं क्योंकि जब आप शहर से गांव जाते हैं, तो आपको विभिन्न परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। जब आप तेज धूप में शूटिंग करते हैं तो आपकी आंखें बंद होने लगती हैं, इसलिए एक्टर्स को काफी दिक्कत होती है, लेकिन करना पड़ता है क्योंकि क्रू भी धूप में खड़ा रहता है।'
दोपहर में बाहर नहीं निकलते थे गांव वाले- जितेंद्र
जितेंद्र ने आगे कहा, “यहां तक कि गांव में रहने वाले लोग भी दोपहर में घर से बाहर नहीं निकलते हैं। वे सुबह 9 बजे से पहले अपना काम खत्म कर लेते हैं और फिर शाम को बाहर निकलते हैं। वे जानते हैं कि यह गर्मी जानलेवा है, लेकिन उस गर्मी में हम शो के लिए शूटिंग कर रहे थे।' इसके बाद शो के निर्देशक, दीपक कुमार मिश्रा ने कहा, “गांव वाले हमसे कहते हैं, 'तुम लोग पागल हो क्या? तुम सुबह और शाम को काम क्यों नहीं करते?''
घर के बदले ऐसी-ऐसी डिमांड रखते थे गांव वाले
दीपक ने आगे बताया कि कई बार गांव वाले अपने घर के बदले सीन में आने की मांग करते थे। दीपक ने कहा, “वे लोग अलग-अलग डिमांड रखते हैं। कुछ कहते हैं कि जब आप हमारे घर में शूटिंग करें तब कोई लड़ाई-झगड़ा वाला सीन या खराब सीन शूट न करें। कुछ शूटिंग के लिए अपना घर देने का वादा करते हैं, लेकिन अगले दिन मना कर देते हैं। कुछ हमसे कहते हैं कि हमारे घर में शूट कर लीजिए, लेकिन बदले में एक सीन में हमें दिखा दीजिए।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।