Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़वेब सीरीजPanchayat 3 New Sachiv ji Actor Asif Khan famous for Gazab Beizzati Hai dialogue Struggle Story Will Make You Emotional

पंचायत-3 में ये एक्टर बनेगा नया सचिव? होटल में की थी वेटर की नौकरी, ‘मिर्जापुर’ से मिला फेम

‘पंचायत-3’ की रिलीज डेट सामने आ गई है। अमेजन प्राइम वीडियो ने ‘पंचायत-3’ का ट्रेलर भी जारी कर दिया है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 17 May 2024 03:16 PM
share Share
Follow Us on

‘पंचायत’ का तीसरा सीजन (Panchayat 3) चंद दिनों में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो जाएगा। सामने आए ट्रेलर में दिखाया जाता है कि सचिव जी (जितेंद्र कुमार) का ट्रांसफर हो जाता है। वह दूसरे गांव चले जाते हैं और फुलेरा गांव में नया सचिव आता है। कहा जा रहा है कि नए सचिव की भूमिका आसिफ खान निभाएंगे। बता दें, आसिफ खान ने ‘पंचायत-1’ में दामाद जी का किरदार निभाया था। आइए आपको इनके बारे में बताते हैं। 

टेलिकॉम कंपनी में की पार्ट टाइम नौकरी

आसिफ खान राजस्थान के चित्तौरगढ़ के छोटे से गांव निम्बाहेड़ा से हैं। द बैटर इंडिया को दिए इंटरव्यू में आसिफ ने बताया कि उनके पिता जेके सीमेंट कंपनी में काम करते थे। वह चाहते थे कि वह भी उन्ही की तरह सीमेंट की फैक्ट्री में काम करें, लेकिन साल 2008 में अचानक उनके पिता की मौत हो गई। पिता की मौत के बाद परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए आसिफ ईवनिंग स्कूल में शिफ्ट हो गए और छोटी-मोटी नौकरी करने लगे। जब तक उनके बड़े भाई की नौकरी नहीं लगी, तब तक उन्होंने एक टेलिकॉम कंपनी में पार्ट टाइम नौकरी की। इतना ही नहीं, एक होटल में वेटर का भी काम किया। 

मिर्जापुर-1 और मिर्जापुर-2 में किया था काम

कुछ समय बाद जब बड़े भाई की नौकरी लग गई तब वह मुंबई आ गए और थिएटर के साथ-साथ ऑडिशन भी देने लगे। पिता के जाने के 10 साल बाद उन्हें वेब सीरीज 'मिर्जापुर' से फेम मिला। उन्होंने ‘मिर्जापुर’ में बाबर का किरदार निभाया था। इसके बाद 'जामतारा: सबका नंबर आएगा', 'पगलैट', 'मिर्जापुर 2' जैसी वेब सीरीज में काम किया। 'पाताल लोक' में अहम भूमिका निभाई और 'पंचायत' में उनका डायलॉग ‘गजब बेइज्जती है यार’ लोगों की जुबां पर चढ़ गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें