Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़वेब सीरीजPanchayat 3 Has Hidden Clue For Mirzapur Season 3 Ali Fazal Post Fans Excited Web Series News Hindi

'Panchayat 3' में छिपा है 'Mirzapur 3' से जुड़ा बड़ा क्लू? अली फजल के पोस्ट से फैंस में हलचल

पंचायत का सीजन 3 अमेजन प्राइम पर रिलीज हो गया है। फैंस सीजन देखकर काफी खुश हैं। इसी बीच अली फजल के पोस्ट ने मिर्जापुर 3 को लेकर फैंस में हलचल बढ़ा दी है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 30 May 2024 10:34 PM
share Share
Follow Us on

अमेजन प्राइम की सीरीज पंचायत का तीसरा सीजन रिलीज हो गया है। सीजन रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तमाम तरह के मीम्स से लेकर पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं। दर्शकों को भी यह सीजन बहुत पंसद आ रहा है। हालांकि, इस बीच बॉलीवुड एक्टर अली फजल के एक पोस्ट ने फैंस के बीच मिर्जापुर 3 को लेकर हलचल बढ़ा दी है।

पंचायत 3 और मिर्जापुर में है कौन सा कनेक्शन?

दरअसल, अली फजल ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट किया- “पंचायत देखो, इसमें मिर्जापुर सीजन 3 से जुड़ा एक बड़ा क्लू छिपा है।" अली फजल ने एक फैन के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए यह ट्वीट किया था।

एक्स यूजर ने अलि फजल से किया था ये सवाल

एक्स यूजर जयंत इसरानी ने अली फजल को टैग करते हुए ट्वीट किया- पंचायत नहीं देखूंगा तो चलेगा क्या? असल में मैं मिर्जापुर 3 का इंतजार कर रहा हूं।" इसी ट्वीट पर अली फजल ने रिप्लाई करके कहा कि मिर्जापुर 3 का जुड़ा एक क्लू पंचायत 3 में है।

लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स

अली फजल के ट्वीट से सोशल मीडिया पर हलचल बढ़ गई है। सबसे पहले जतिन इसरानी ने रिप्लाई किया- ओके, डन, आज रात को। वहीं, एक यूजर ने लिखा- दामाद जी ने गोड़ा खरीद लिया है, राइडिंग मिर्जापुर में होगी। अब कब होगी ये तो पंडित जी ही बताएंगे। एक दूसरे यूजर ने लिखा- अब तो देखना पड़ेगा- ऑप्शन नहीं, भैया ने बोला है तो मतलब देखना है। एक यूजर ने लिखा- प्रमोशन करने का तरीका थोड़ा कैजुअल है।

पंचायत 3 में इस बार चलीं बंदूकें

पंचायत 3 में इस बार बहुत से ट्विस्ट देखने को मिले। इस बार फुलेरा में बंदूकें और लाठी-ठंडे चले हैं। सचिव जी भी विधायक से सीधी लड़ाई मोल लेंगे। वहीं, रिंकी और सचिव जी की कहानी भी थोड़ी आगे बढ़ेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें