Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़वेब सीरीजPanchayat 3 Durgesh Kumar Banrakas Depression Two Times in 11 Years Says Manoj Bajpayee and Pankaj Tripathi Aadhe Pagal

Panchayat 3: 11 साल में दो बार झेला डिप्रेशन, पंचायत के बनराकस बोले- 'मनोज बाजपेयी-पंकज त्रिपाठी आधे पागल…'

Amazon Prime Panchayat 3: अमेजन प्राइम की सबसे पसंदीदा सीरीज में से एक पंचायत का तीसरा सीजन रिलीज हो चुका है। इस सीजन में आपको भरपूर इमोशन देखने को मिलेंगी। वहीं, बनराकस की नई चाल भी आप देखेंगे।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 29 May 2024 04:49 PM
share Share
Follow Us on

पंचायत का सीजन 3 अमेजन प्राइम पर लॉन्च हो चुका है। पिछले सीजन में बनराकस का किरदार निभाने वाले दुर्गेश कुमार को दर्शकों से उनकी एक्टिंग के लिए बहुत प्यार मिला था। इस सीजन में भी बनराकस ने बढ़िया एक्टिंग की है क्या आप जानते हैं कि पंचायत 3 में लोगों को हंसाने वाले बनराकस अपनी असल जिंदगी में दो बार डिप्रेशन झेल चुके हैं। 

11 साल में दो बार झेला डिप्रेशन

द लल्लनटॉप से खास बातचीत में दुर्गेश कुमार ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया। उन्होंने कहा कि एक्टिंग में करियर बनाने के लिए व्यक्ति को मेंटली बहुत मजबूत होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं 11 साल में खुद दो बार डिप्रेशन का शिकार हो चुका हूं। 

'एक्टिंग ट्राई करने की जगह नहीं'

उन्होंने कहा कि जबतक आप मेंटल, साइकोलॉजिक्ल और इकोनॉमिक्ल रूप से फिट नहीं है तो आप इस फील्ड में ना आएं। इसके बाद दुर्गेश से कहा गया कि बहुत से लड़कों-लड़कियों को लगता है कि बहुत से लोग एक्टिंग में गए हैं और वो सफल भी हुए हैं, तो क्यों ना एक बार एक्टिंग ट्राई की जाए। इसपर दुर्गेश ने कहा कि एक्टिंग ट्राई करने की जगह नहीं है। आपको ट्राई करना है तो कहीं और जाइए। उन्होंने कहा कि ये एकदम आधे पागलों की जगह है। 

'मनोज बाजपेयी-पंकज त्रिपाठी आधे पागल हैं…'

आगे दुर्गेश ने कहा कि जितने सफल आदमी आप देखते हैं ना जैसे की मनोज बाजपेयी, पंकज त्रिपाठी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ये सब लोग आधे पागल हैं, ये कोई बताता ही नहीं है। उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में बहुत स्ट्रगल है इसलिए व्यक्ति का मेंटली स्ट्रांग होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि अगर कोई मेंटली, फिजिकली और इकोनॉमिक्ली स्ट्रांग नहीं है, तो प्लीज मुंबई मत आइए। 

पंचायत से पहले दुर्गेश ने इम्तियाज अली की फिल्म हाइवे में काम किया है। इसके अलावा वो किरण राव की फिल्म लापता लेडीज में नजर आए थे। वहीं, भूमि पेडनेकर की फिल्म भक्षक में भी दुर्गेश कुमार ने काम किया है। 

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें