Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़वेब सीरीजpakistani actor alyy khan kissing scene with kajol the trial how daughter and wife reacted

काजोल संग किसिंग सीन, पाकिस्तानी एक्टर ने बताया कैसा था पत्नी-बेटी का रिएक्शन, कहा- शर्मिंदगी...

पाकिस्तानी एक्टर अली खान हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी काम करते हैं। पिछले साल वो काजोल के साथ एक वेब सीरीज ‘द ट्रायल' में नजर आए थे। इस सीरीज में उनका काजोल संग एक किसिंग सीन काफी चर्चा में था। अब उन्होंने बताया है कि उस किसिंग सीन पर उनकी पत्नी का क्या रिएक्शन था।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 1 May 2024 02:24 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तानी एक्टर अली खान हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी काम करते हैं। साल 2023 में अली खान काजोल संग 'द ट्रायल' वेब सीरीज में नजर आए थे। इस सीरीज के दौरान अली खान और काजोल के बीच एक किसिंग सीन हुआ था। इस सीन की काफी चर्चा हुई थी। अब पाकिस्तानी एक्टर ने बताया है कि उस किसिंग सीन पर उनकी पत्नी और बच्चों का क्या रिएक्शन था।

दीपक परवानी के शो "आप की कहानी" में अली खान अपनी पत्नी चांदनी के साथ पहुंचे थे। इस शो के दौरान ही अली ने किसिंग सीन पर अपनी पत्नी और बेटी का रिएक्शन बताया और साथ ही किसिंग सीन को फिल्माने के पूरे प्रोसेस पर बात की। अली से शो के होस्ट ने पूछा कि किसिंग सीन पर उनके बच्चे किस तरह रिएक्ट करते हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि उनके बच्चे उनका काम देखना पसंद नहीं करते हैं, लेकिन अगर वो उन्हें कोई प्रोजेक्ट देखने पर मजबूर करें तो वो देख लेते हैं।

रिहर्सल पर क्या बोले अली?

इसके बाद, अली से सवाल किया गया कि क्या स्क्रीन पर एक्ट्रेस को किस करना मुश्किल होता है? कैसे वो लोग इंटिमेट सीन प्लान करते हैं? इसके जवाब में अली ने कहा, 'जाहिर सी बात है रिहर्सल के बिना तो कुछ नहीं होता, लेकिन रिहर्सल का मतलब ये तो नहीं कि आप वाकई एक दूसरे को किस करेंगे। रिहर्सल का मतलब होता है कि जितने लोग भी उस शॉट में इंवॉल्व हों, वो सब एक पेज पर ही हों। फिजीकल किसिंग प्रोसेस मैकेनिकल होता है।' उन्होंने कहा कि रिहर्सल इसलिए की जाती हैं ताकि एक्टर्स को रीटेक ना लेना पड़े।

हां करने से पहले पत्नी से की थी चर्चा

वहीं, इंटिमेट सीन को फिल्माने के प्रोसेस पर बात करते हुए अली ने कहा कि मुझे किसिंग का अनुभव है क्योंकि मैं पिछले 20 साल से शादीशुदा हैं। वहीं, 'द ट्रायल' में किसिंग सीन की बात करते हुए अली ने बताया कि उन्होंने काम को हां करने से पहले अपनी पत्नी से इस बारे में चर्चा की थी।

पत्नी और बेटी का क्या था रिएक्शन

अली ने बताया कि जब द ट्रायल रिलीज हुई थी तब वो अपनी फैमली के साथ थाईलैंड में थे। उन्होंने अपनी पत्नी और 15 साल की बेटी के साथ सीरीज देखी थी। अली ने बताया कि हम सब सीरीज देख रहे थे। तभी अचानक से किसिंग सीन आया, किस हुई। किस खत्म हुई और बेगम और बेटी ने मेरी तरफ मुड़ कर देखा, फिर सभी कैजुअली स्क्रीन देखने लगे।

उन्होंने कहा कि मुझे उस वक्त इतना फक्र महसूस हुआ कि किसी ने इस पर आपत्ति नहीं जताई। इसमें कोई शर्मिंदगी की बात नहीं है। बेटी को लगा कि ये अब्बा का काम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें