मिस्मैचड 3 के विनी और अनमोल रियल लाइफ में कर रहे डेट? एक्ट्रेस बोलीं- ऐसा मुमकिन हो सकता ...
- Mismatched Season 3: नेटफ्लिक्स पर हाल ही में मिसमैच्ड सीजन 3 रिलीज हुआ है। सीरीज में डिंपल और ऋषि की लव स्टोरी के साथ-साथ अनमोल और विनी की लव स्टोरी पर भी फोकस है। सीरीज में अनमोल का किरदार तारुक रैना और विनी का किरदार अहसास चन्ना ने निभाया है।
नेटफ्लिक्स की रोमांटिक वेब सीरीज मिस्मैचड का सीजन 3 हाल ही में रिलीज हुई है। बाकी दो सीजन की तरह इस सीजन में भी प्यार, इमोशन्स और कपल के बीच की परेशानियों को बखूबी दिखाया गया है। इस सीजन में डिंपल और ऋषि की लव स्टोरी के साथ-साथ अनमोल और विनी की लव स्टोरी को भी फोकस में रखा है। सीरीज में अनमोल का किरदार तारुक रैना और विनी का किरदार अहसास चन्ना ने निभाया है। सीरीज में ये दोनों किरदार एक दूसरे को डेट करते नजर आते हैं। सीरीज के बाद, सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें हैं कि अहसास चन्ना और तारुक रैना एक दूसरे को रियल लाइफ में भी डेट कर रहे हैं। अब इन खबरों पर अहसास चन्ना ने चुप्पी तोड़ी है।
तारुक को डेट कर रहीं अहसास?
पिंकविला से खास बातचीत में अहसास चन्ना से इस बारे में सवाल हुआ। सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "मैं अपने फैंस और जो ऐसा सोच रहे हैं कि हम डेट कर रहे हैं, उनसे बस यही कहना चाहती हूं…प्लीज हमारे नाम को जोड़ते रहें। ऐसा मुमकिन हो सकता है क्योंकि हम दोनों ही सिंगल हैं और बहुत अच्छे दोस्त हैं। तो क्या पता।"
तारुक और अहसास के वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल
अहसास चन्ना ने अपने फैंस को ये जवाब देकर उन्हें और कंफ्यूज कर दिया है। सोशल मीडिया पर अहसास और तारुक के वीडियो वायरल हो रहे हैं। इनमें से एक वीडियो में मिसमैच्ड की पूरी कास्ट सीरीज का प्रमोशन करती नजर आ रही है। वहीं, इस बीच तारुक अहसास को अपनी जैकेट देखते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देख उनके फैंस बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
मिस्मैचड 3 में क्या है?
मिस्मैचड सीजन 3 की बात करें तो ये सीजन आपको बेहद इमोशनल करने वाला है। आपको इस सीजन में ऋषि और डिंपल की सगाई भी देखने को मिलेगी। हालांकि, सीरीज के आखिर में डिंपल और ऋषि की लव स्टोरी की मोड़ लेगी। वैसे तो सीरीज का सीजन 4 अनाउंस नहीं हुआ है, लेकिन सीजन 3 को क्लिफहैंगर पर छोड़ा गया है। फैंस को उम्मीद है कि इसका सीजन 4 भी आएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।