Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़वेब सीरीजnakuul mehta bade acche lagte hain roped karan johar s web series dairing partners diana penty lead role

'बड़े अच्छे लगते हैं' का ये स्टार करण जौहर के शो में आएगा नजर, डायना पेंटी के साथ करेंगे लीड रोल

टीवी स्टार नकुल मेहता जल्द ही करण जौहर की वेब सीरीज डेयरिंग पार्टनर्स में नजर आएंगे। नकुल मेहता ने बड़े अच्छे लगते हैं जैसे शो में काम करके लोगों के दिल में अपनी जगह बनाई है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 8 May 2024 06:33 PM
share Share
Follow Us on

टीवी की दुनिया के मशहूर एक्टर नकुल मेहता फिल्म डायरेक्टर करण जौहर की वेब सीरीज में जल्द नजर आएंगे। नकुल मेहता ने टीवी जगत में एक के बाद एक कई हिट शो किए हैं। इतना ही नहीं, नकुल मेहता को उनकी एंकरिंग के लिए भी बेहद पसंद किया जाता है। नकुल मेहता करण जौहर की वेब सीरीज 'डेयरिंग पार्टनर्स' में नजर आएंगे।

नकुल के अलावा ये स्टार्स भी आएंगे नजर

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, नकुल मेहता बॉलीवुड एक्ट्रेस डायना पेंटी के साथ लीड रोल करेंगे। इस वेब सीरीज में तमन्ना भाटिया और जावेद जाफरी भी लीड रोल में ही नजर आएंगे। सूत्रों की मानें तो नकुल मेहता इस महीने में शो की शूटिंग शुरू करेंगे। इस शो का प्लॉट दो दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमेगा जो एक अल्कोहल स्टार्टअप को स्थापित करने के लिए बिजनेस पार्टनर के रूप में साथ आएंगे। यह शो मेल डोमिनेंट इंडस्ट्री में महिलाओं के सामने आनेवाली चुनौतियों को उजागर करेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, इस शो में अभी अन्य किरदारों को कास्ट करने के लिए ऑडिशन चल रहे हैं।

कौन करेगा शो का निर्देशन

इस शो का निर्देशन अर्चित कुमार और निशांत नाइक द्वारा किया जाएगा। वहीं, शो की कहानी नंदिनी गुप्ता, मिथुन गंगोपाध्याय और अर्श वोरा लिखी गई है। 'डेयरिंग पार्टनर्स' अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगा। नकुल के फैंस को डायना पेंटी के साथ उनकी कैमेस्ट्री देखने को मिलेगी।

टीवी के इन शो में नजर आ चुके हैं नकुल मेहता

नकुल मेहता स्टार प्लस के शो प्यार का दर्द है मीठा-मीठा से पहचान में आए थे। इस शो में उन्होंने दिशा परमार के साथ काम किया था। इसके बाद, नकुल मेहता इश्कबाज में सुरभि चंदना के साथ लीड रोल में नजर आ चुके हैं। नकुल ने एकता कपूर के शो बड़े अच्छे लगते हैं 2 और बड़े अच्छे लगते हैं 3 में भी काम किया और लोगों का दिल जीता। दोनों ही शो में नकुल के साथ दिशा परमार नजर आईं थीं। इसके अलावा, नकुल मेहता ने आई डोन्ट वॉच टीवी, नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड जैसे वेब शो में भी काम किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें