Notification Icon
Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़वेब सीरीजMirzapur Trailer Review Pankaj Tripathi Ali Fazal Rasika Dugal Vijay Varma Amazon Prime Video Web Series Mirzapur 3

Mirzapur 3 Trailer: मिर्जापुर-3 का ट्रेलर हुआ रिलीज, विजय वर्मा की एंट्री ने मचाया बवाल, लोग बोले- अब होगा तांडव

  • Prime Video Web Series Mirzapur 3 Trailer Review: अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘मिर्जापुर-3’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। पढ़िए ट्रेलर देखने के बाद पब्लिक क्या बोल रही है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 June 2024 08:52 AM
share Share

साल 2024 की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘मिर्जापुर-3’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में मिर्जापुर में होने वाले छलकपट की छोटी-सी झलक दिखाई गई है। गद्दी के लिए होने वाले इस खेल का दृश्य देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर रिएक्ट कर रहे हैं। वे ट्विटर पर बता रहे हैं कि उन्हें मुन्ना भईया की मौत के बाद अखंडानंद त्रिपाठी और गुड्डू पंडित के बीच होने वाली लड़ाई कैसी लगी। पढ़िए क्या बोल रही है पब्लिक।

ट्रेलर में दिखा कुर्सी की लड़ाई का खूनी खेल

कुर्सी हासिल करने के लिए गुड्डू पंडित और कालिन भईया हर मुमकिन कोशिश करते हैं। कालिन भईया, मुन्ना भईया की मौत के बाद लोगों की सहानुभूति हासिल करते हैं। वहीं गुड्डू भईया बंदूक के दम पर पूर्वांचल में भौकाल पैदा करते हैं, लेकिन मजा तब आता है जब नए किरदारों की एंट्री होती है और पूरा खेल पलट जाता है।

पब्लिक ने दिया ऐसा रिएक्शन

ट्रेलर देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, ‘मिर्जापुर में ही नहीं, ट्रेलर ने पूरे देश में भौकाल मचा दिया है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अब होगा तांडव।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘रोंगटे खड़े हो गए।’ चौथे यूजर ने लिखा, ‘मुन्ना भईया की याद आ रही है।’ पांचवें यूजर ने लिखा, ‘लगता है विजय वर्मा की एंट्री से कालिन भईया और गुड्डू पंडित की दुनिया हिल जाएगी।’

तीसरे सीजन में ये कलाकार आएंगे नजर

बता दें, ‘मिर्जापुर’ का तीसरा सीजन 5 जुलाई के दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘अमेजन प्राइम वीडियो’ पर रिलीज होगा। इस सीजन में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुगल, विजय वर्मा, ईशा तलवार, अंजुम शर्मा, प्रियांशु पेनयुली, हर्षिता शेखर गौर, राजेश तैलंग, शीबा चड्ढा, मेघना मलिक और मनु ऋषि चड्ढा जैसे शानदार कलाकार नजर आएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें