Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़वेब सीरीजMirzapur season 3 actor Vijay varma talks about intimate scene between golu and chhote it was inspired by erotica

मिर्जापुर में गोलू और छोटे के बेल्ट वाले इरॉटिक सीन पर बोले विजय वर्मा, आप तब लड़के से मर्द बनते हैं...

  • मिर्जापुर 3 आने से पहले विजय वर्मा ने सीजन 2 के चर्चित सीन पर बात की है जिसमें गोलू और छोटे इंटीमेट होते हैं। उन्होंने बताया है कि जब सीन डिसकस हुआ तो डायरेक्टर हंसने लगे थे।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 1 July 2024 12:38 PM
share Share
Follow Us on

मिर्जापुर का सीजन 3 आने वाला है और दर्शक इसे देखने के लिए एक्साइटेड हैं। सीजन 2 में कुछ शॉकिंग सीन्स दिखाई दिए थे। इनमें से एक में गोलू यानि श्वेता त्रिपाठी और छोटे त्यागी (विजय वर्मा) का इंटीमेट सीन होता है। यह सीन किसी इरॉटिका जैसा था। अब विजय वर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान इस पर बात की है। उन्होंने कहा कि छोटे त्यागी को गोलू ने इरॉटिक सेक्स करना सिखाया था। असल जिंदगी में भी लोग अपने पार्टनर्स से काफी कुछ सीखते हैं।  मिर्जापुर वेब सीरीज 5 जुलाई को रिलीज हो रही है। 

शुरू में इरॉटिका पढ़ती थी गोलू

विजय वर्मा ने News18 Showsha से बातचीत में गोलू और छोटे के इंटीमेट सीन पर बात की। वह बताते हैं, 'इस सीन में एक लड़का है जो कि मासूम है, दिल और दिमाग से रोमांटिक है और उस लड़की से प्यार करता है। होता क्या है कि अचानक उसे अपने बारे में कुछ पता चलता है। वह लड़की उसकी टीचर होती है। उस किरदार के लिए गोलू के साथ इस तरह का एक्सपेरिमेंट करना इंट्रेस्टिंग था। सामने से वह एक नॉर्मल और क्यूट सी लड़की लगती है। लेकिन लोग शायद भूल गए कि अपने पहले सीन में वह एक लाइब्रेरी में इरॉटिका पढ़ती दिखाई दी थी। वह छोटे का परिचय इससे (इरॉटिक सेक्स) से कराती है।'

पार्टनर से सीखते हैं बहुत कुछ

विजय बोलते हैं, 'जिंदगी ऐसे ही खेल खेलती है। हम अपने पार्टनर्स से बहुत कुछ सीखते हैं। शुरुआत में स्पेशली सेक्शुअली, ऐसा नहीं है कि आप अपने आप सबकुछ सीख जाते हैं। जब आप एक खास तरह की एनर्जी से मिलते हैं तो लड़के से मर्द बनते हैं।'

जब गोलू ने कहा, मारो

विजय याद करते हैं कि उन्होंने सीन में अपना इनपुट कैसे दिया था, 'जब गोलू उन्हें बेल्ट देकर बोलती है, मारो, वह खुद को मारने लगता है। जब मैंने ये आइडिया दिया तो गुरु (डायरेक्टर गुरमीत सिंह) हंसने लगे थे। मैंने उनको बताया कि उस बंदे को पता ही नहीं है कि वह क्या कह रही है।'

ऐसे मिलती है सेक्स सीन्स की ट्रेनिंग

बता दें कि मिर्जापुर में कई इंटीमेट सीन्स हैं लेकिन इंटीमेसी को-ऑर्डिनेटर नहीं थे। तीसरा सीजन भी बिना इंटीमेसी को-ऑर्डिनेटर के बिना शूट हुआ है। विजय ने बताया कि इंटिमेसी को-ऑर्डिनेशन क्लास जॉइन करने से काफी फायदा होता है। उन लोगों ने भी वही किया था जिससे बिना किसी इंटीमेसी डायरेक्टर के सीन आसानी से हो जाते हैं। इसमें बताया जाता है कि एक्टर की सीमाएं कहां तक हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें