Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़वेब सीरीजMirzapur 3 poster release prime video users expressed disappointment in the comment section

Mirzapur 3 Poster: लंबे इंतजार के बाद 'मिर्जापुर 3' का पोस्टर रिवील, फिर भी क्यों भड़क गए यूजर्स?

Mirzapur 3 Poster Release: मिर्जापुर 3 का नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। मंगलवार की सुबह से फैन्स इसके अपडेट का इंतजार कर रहे थे। हालांकि कमेंट सेक्शन में कई यूजर्स ने नाराजगी भी जाहिर की।

Shrilata लाइव हिन्दुस्तानTue, 19 March 2024 08:21 PM
share Share
Follow Us on

Mirzapur 3 Poster Release: आखिरकार फैन्स का लंबा इंतजार खत्म हुआ और 'मिर्जापुर 3' का पोस्टर रिलीज कर दिया गया। अमेजन प्राइम वीडियो ने जब से यह ऐलान किया कि 19 मार्च को कुछ बड़ा होने वाला है तब से फैन्स इस सीरीज का अपेडट जानना चाह रहे थे। मंगलवार को प्राइम वीडियो ने 2024 में आने वाले शोज और फिल्मों के बारे में जानकारी दी। सोशल मीडिया पर जैसे-जैसे पोस्ट आने शुरू हुई लोगों की उत्सुकता बढ़ती जा रही थी लेकिन सभी को 'मिर्जापुर' सीजन 3 का इंतजार था।

सत्ता के लिए होगी जंग

जारी किए पोस्टर में सिंहासन में आग लगी हुई है और नीचे कई लाशें बिछी हैं। पोस्टर देखकर साफ है कि सत्ता के लिए यह लड़ाई अपने अलग ही पड़ाव पर नजर आएगी। इसके साथ कैप्शन में लिखा है, 'सिंहासन पर अपना दावा पेश करते हुए गुड्डू और गोलू एक नए दावेदार के खिलाफ हैं। क्या वे इस आग से गुजरेंगे या बाहरी ताकतें सत्ता के इस सिंहासन को हमेशा के लिए खत्म कर देंगी?'

ये हैं मुख्य कलाकार

इस सीजन के मुख्य कलाकारों में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुग्गल, विजय वर्मा, हर्षिता गौर, अंजुमन शर्मा, प्रियांशु पैन्यूली, शीबा चड्ढा, राजेश तैलंग और मनुऋषि चड्ढा हैं। पोस्टर के साथ रिलीज डेट की कोई जानकारी नहीं दी गई है। साथ ही कास्टिंग में मुन्ना भैया यानी दिव्येंदु शर्मा का नाम नहीं है। इस वजह से लोगों ने कमेंट सेक्शन में अपना गुस्सा जाहिर किया।

कमेंट सेक्शन में लोगों ने क्या कहा

एक यूजर ने कहा, 'डेट कौन बताएगा?' एक यूजर ने लिखा, 'मुन्ना भैया को जिंदा कर दो।' एक यूजर पूछते हैं, 'डेट अगले साल बताओगे?' एक ने कहा, 'डेट पानी में गया।' एक अन्य ने लिखा, 'डेट का प्रबंध किया जाए जल्दी।' एक ने कमेंट किया, 'दिव्येंदु का नाम क्यों नहीं है कास्ट लिस्ट में?' एक यूजर ने पूछा, 'मुन्ना भैया नहीं होंगे क्या?'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें