Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़वेब सीरीजMirzapur 3 Post Credit Scenes Gave hint of Mirzapur 4 the real fight between kaleen bhaiya guddu pandit

Mirzapur Spoiler Alert: मिर्जापुर का चौथा सीजन आएगा या नहीं? जानने के लिए पढ़िए ये रिपोर्ट

  • Mirzapur Post Credit Scene: मिर्जापुर-3 के अंत में बहुत बड़ा हिंट दिया गया है। आइए आपको तीसरे सीजन का पोस्ट क्रेडिट सीन समझाते हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 5 July 2024 09:51 AM
share Share
Follow Us on

‘मिर्जापुर-3’ ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। जब से तीसरे सीजन का ट्रेलर आया है तब से लोगों के मन में बस एक ही सवाल आ रहा है, ‘कालीन भैया और गुड्डू पंडित की कहानी यहीं खत्म होगी या मिर्जापुर का चौथा सीजन आएगा?’ आइए आज हम आपको इस सवाल का जवाब देते हैं, लेकिन इस खबर को आप अपनी रिस्क पर पढ़िएगा क्योंकि इस खबर में स्पॉइलर है।

पोस्ट क्रेडिट सीन

मिर्जापुर के सीजन-3 के अंत में कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी) की वापसी होती है। नहीं! ऐसा नहीं है कि वो तीसरे सीजन में नहीं हैं। तीसरे सीजन में कालीन भैया हैं, लेकिन वो पूरे सीजन में संत बने घूमते हैं और सीजन के अंत में ‘किंग ऑफ मिर्जापुर’ के रूप में वापसी करते हैं। जब कालीन भैया की वापसी होती है तब गुड्डू पंडित जेल में बंद रहता है। ऐसे में कालीन भैया मिर्जापुर की गद्दी पर बैठने के बाद गुड्डू पंडित से मिलने जेल जाते हैं, लेकिन जब वह जेल पहुंचते हैं तब वहां गुड्डू पंडित की जगह कोई और बैठा होता है। गोलू, गुड्डू पंडित को जेल से बाहर निकालने में कामयाब होती है।

चौथा सीजन आएगा या नहीं?

‘मिर्जापुर’ का चौथा सीजन आ सकता है। कहानी के आगे बढ़ने का पूरा-पूरा स्कोप है क्योंकि कालीन भैया जिंदा हैं और गुड्डू पंडित भी जेल से बाहर आ गया है। तीसरे सीजन में इन दोनों के बीच भिड़ंत नहीं दिखाई गई, लेकिन अगर चौथा सीजन आता है तो वो इन दोनों की लड़ाई पर ही केंद्रित रहेगा। इसके अलावा, ‘मिर्जापुर-4’ में गोलू (श्वेता त्रिपाठी), दद्दा त्यागी के छोटे बेटे (विजय वर्मा) से बदला लेती नजर आ सकती है और जय प्रकाश, माधुरी यादव की सरकार गिराने की कोशिश करते दिखाई दे सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें