Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़वेब सीरीजMirzapur 3 People Loving Raheem Character Played By Pallav Singh in Amazon Prime Video OTT web Series

Mirzapur 3: कौन हैं ‘मिर्जापुर-3’ के रहीम? जिन्होंने शायरी कर जीत लिया लोगों का दिल

  • Mirzapur 3: ‘मिर्जापुर-3’ के रहीम की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। आइए आपको इनके बारे में बताते हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 5 July 2024 05:12 PM
share Share
Follow Us on

‘मिर्जापुर-3’ के कालीन भैया और गुड्डू पंडित के अलावा रहीम की भी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। रहीम एक कवि है जो अपनी रुहानी कविताओं की वजह से लोगों से पंगा लेता रहते हैं। यूं तो रहीम ‘मिर्जापुर-3’ के तीन एपिसोड में ही नजर आते हैं, लेकिन जितनी भी देर रहते हैं लोगों को खूब हंसाते हैं। सिर्फ हंसाते ही नहीं हैं, ‘मिर्जापुर’ की कहानी को बदलने में बड़ा रोल भी अदा करते हैं। यही कारण है कि लोग उनके बारे में बात कर रहे हैं। ये जानने का प्रयास कर रहे हैं कि आखिरी रहीम का किरदार निभाने वाला यह एक्टर है कौन? आइए हम आपको बताते हैं।

ये है रहीम का असली नाम

‘मिर्जापुर-3’ में रहीम का किरदार निभाने वाले एक्टर का नाम पल्लव सिंह है। पल्लव थिएटर के कलाकार हैं और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) से पढ़े हैं। उन्होंने ‘मिर्जापुर-3’ से पहले ‘माई’ और ‘ताज: डिवाइडेड बाय ब्लड’ में काम किया है। यूं तो पल्लव के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन उनके लिंक्डइन अकाउंट से यह पता चला है कि उन्होंने पहले सिक्किम मणिपाल यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की और फिर नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग में स्पेशलाइजेशन किया। इतना ही नहीं, उन्होंने कई नाटक भी लिखे हैं।

क्या बोल रही है जनता?

एक यूजर ने रहीम का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘मिर्जापुर में देखने के लिए एक यही मजेदार चीज है। ये और इसकी शायरी।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘कुछ मिनट दिखा और छा गया।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘ये बेस्ट सीन है।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें