Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़वेब सीरीजMirzapur 3 Neha Sargam aka Saloni Bhabhi recalls how parents reacted to her scene with vijay varma

‘मिर्जापुर’ साइन करते वक्त सलोनी भाभी के मां-बाप ने बोला था ‘स्वच्छ काम करना’, नेहा बोलीं- मेकर्स ने चालाकी दिखाई

  • ‘मिर्जापुर’ साइन करते वक्त नेहा ने मेकर्स के सामने एक शर्त रखी थी। उन्होंने दूसरे सीजन में तो उनकी शर्त मान ली, लेकिन तीसरे सीजन में चालाकी दिखाई।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानTue, 3 Sep 2024 09:13 AM
share Share
Follow Us on

‘मिर्जापुर’ की सलोनी भाभी याद हैं? हां! बड़े त्यागी की पत्नी सलोनी त्यागी। ‘मिर्जापुर’ के दूसरे और तीसरे सीजन में सलोनी का किरदार नेहा सरगम ने निभाया है। नेहा ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि जब उनके पास ‘मिर्जापुर’ के दूसरे सीजन का ऑफर आया था और उन्होंने इसके बारे में अपने मां-बाप को बताया था तब उन्होंने उनसे सिर्फ एक रिक्वेस्ट की थी, ‘बेटा साफ सुथरा काम करना।’ 

फिर क्यों शूट किया इंटीमेंट सीन?

नेहा ने डिजिटल कमेंट्री को दिए इंटरव्यू में बताया कि जब उनके पास ‘मिर्जापुर 2’ का ऑफर आया तब उन्होंने अपने मां-बाप को वेब सीरीज और उनमें अपने रोल के बारे में बताया। उनसे बात करने के बाद नेहा सीरीज की को-डायरेक्टर गुरमीत सिंह और को-प्रोड्यूसर पुनीत कृष्णा से मिलीं। नेहा ने उनसे कहा, “सर एक अनुरोध है, मेरे मम्मी पापा ने बोला है 'बेटा स्वच्छ काम करना। इतना सुनते ही वे हंसने लगे...।”

मेकर्स ने दिखाई चालाकी - नेहा

नेहा ने आगे कहा, "मेकर्स ने चालाकी दिखाई। उन्होंने मुझे दूसरे सीजन के लिए मना लिया, लेकिन ये नहीं बताया कि तीसरे सीजन में क्या होने वाला है। सीजन 2 के बाद जब सीजन 3 की बारी आई और मुझे उस इंटीमेंट सीन के बारे में बताया गया तब मैं "कोमा" में चली गई। मेरे हाथ पैर फूलने लगे थे। मुझे आश्चर्य हुआ कि क्या मेकर्स सिर्फ खुद की बात सुन रहे हैं।"

विजय वर्मा के साथ बनी थी जोड़ी

बता दें, नेहा सरगम ​की मिर्जापुर के दूसरे और तीसरे सीजन में विजय वर्मा के साथी बनी थी। विजय ने जुड़वां भाइयों, भरत त्यागी और शत्रुघ्न त्यागी की भूमिका निभाई थी। वहीं नेहा को सीरीज में भरत की पत्नी का किरदार निभाया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें