Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़वेब सीरीजMirzapur 3 Memes People Missing Munna Bhaiya expressing their disappointment OTT Web Series

Mirzapur 3 Memes: ‘मिर्जापुर 3’ के आते ही वायरल होने लगे मीम्स, फेमस हो रहा गुड्डू भैया का ये डायलॉग

  • OTT Web Series Mirzapur 3: ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर ‘मिर्जापुर’ का तीसरा सीजन आ गया है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 5 July 2024 04:27 PM
share Share

‘मिर्जापुर’ का तीसरा सीजन ओटीटी पर स्ट्रीम कर रहा है। ‘मिर्जापुर-3’ में कालीन भैया और गुड्डू पंडित का भौकाल देखने के बाद कुछ लोग सोशल मीडिया पर उनके डायलॉग्स शेयर कर रहे हैं। वहीं कुछ मीम्स बनाकर पोस्ट कर रहे हैं। जी हां, ‘मिर्जापुर-3’ पर मीम्स बनने शुरू हो गए हैं। दिलचस्प बात तो ये है कि मुन्ना त्रिपाठी (दिव्येंदु शर्मा) तीसरे सीजन का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन मीम्स में मौजूद हैं। यहां देखिए ‘मिर्जापुर-3’ के कुछ वायरल मीम्स।

मीम्स के जरिए क्या बोल रही है जनता

एक यूजर ने मिर्जापुर का डाउनफॉल एक्सप्लेन करते हुए ताज महल के तस्वीर शेयर की है। यूजर ने कहा कि मिर्जापुर का पहला सीजन ताज महल की तरह सुंदर था। दूसरे सीजन की क्वालिटी गिरी और वो ताज महल के गेट की तरह दिखने लगा। तीसरा सीजन की क्वालिटी और गिरी और वो ताज महल के आगे बनी कॉलोनी की तरह नजर आने लगा।  

गुड्डू भैया के इस डायलॉग पर बना मीम

गुड्डू भैया का एक डायलॉग ऐसा है जिसपर मीम बन रहे हैं। दरअसल, जब गुड्डू भैया मिर्जापुर पहुंचते हैं तब वह लोगों की समस्याएं सुनते हैं। समस्या हल करते वक्त गुड्डू भैया एक लड़के से कहते हैं, ‘तुम्हारे लापा मारेंगे। इधर आओ।’ इस डायलॉग को गुड्डू भैया ने जिस अंदाज से बोला था वो अंदाज लोगों को पसंद आ रहा है। 

सीन ‘3 इडियट’ का ‘मिर्जापुर’ से कनेक्शन

‘3 इडियट्स’ में वीरू सहस्त्रबुद्धे (बोमन ईरानी) ने अपने स्टूडेंट जॉय का ड्रोन फेंक दिया था। बता दें, ‘3 इडियट्स’ में जॉय का किरदार अली फजल ने निभाया था जिन्होंने ‘मिर्जापुर’ में गुड्डू भैया का किरदार निभाया है। ‘मिर्जापुर-3’ में गुड्डू भैया का भौकाल देखने के बाद लोग ‘3 इडियट्स’ का सीन शेयर कर बोल रहे हैं, ‘सर, कभी मिर्जापुर आ कर मेरा ड्रोन फेंककर दिखाओ।’

मुन्ना भैया को याद कर रहे हैं लोग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें