Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़वेब सीरीजMirzapur 3 Divyenndu Sharma reveals whether he will return or not

'मिर्जापुर 3' में मुन्ना भैया होंगे या नहीं? दिव्येंदु शर्मा ने कर दिया खुलासा, कहा- यह दिल तोड़ने वाली बात है...

मिर्जापुर का तीसरा सीजन आने ही वाला है। सबसे बड़ी चर्चा इस बात की हो रही है कि क्या मुन्ना भैया इस बार दिखेंगे। अब एक्टर दिव्येंदु शर्मा ने इसका खुलासा कर दिया है।

Shrilata लाइव हिन्दुस्तानSun, 7 April 2024 04:26 PM
share Share
Follow Us on

'मिर्जापुर 3' का पोस्टर प्राइम वीडियो ने रिलीज कर दिया है लेकिन अभी तक यह घोषणा नहीं की गई है कि सीरीज का प्रीमियर कब से होगा। पोस्टर रिलीज के दिन से ऐसी चर्चाएं होने लगीं कि क्या इस सीजन में मुन्ना भैया उर्फ दिव्येंदु शर्मा होंगे। मेकर्स ने पोस्ट के साथ दिव्येंदु को टैग नहीं किया था। इस वजह से भी ये चर्चाएं हो रही हैं। अब एक्टर ने इस बारे में बात की और सारा कन्फ्यूजन दूर कर दिया।

एक्टर ने दिया झटका

'मिर्जापुर' में मुन्ना भैया अहम किरदार था। दिव्येंदु की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया। ह्यूमन ऑफ बॉम्बे के साथ इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि क्या वह मुन्ना भैया के रूप में सरप्राइज एंट्री करेंगे। इस पर दिव्येंदु ने कहा, 'मैं सीजन 3 का हिस्सा नहीं हूं दोस्तों। मैं जानता हूं कि यह दिल तोड़ने वाली बात है... मुझे साजिश की ये बातें पसंद हैं लेकिन ह्यूमन ऑफ बॉम्बे पर मैं घोषणा करूंगा कि सीजन 3 का हिस्सा नहीं हूं।'

फैन्स कर रहे थे वापसी की उम्मीद

'मिर्जापुर' में दिव्येंदु ने गैंगस्टर अखंडानंद त्रिपाठी उर्फ कालीन भैया के बेटे मुन्ना भैया उर्फ फूलचंद की भूमिका निभाई थी। शो में पंकज त्रिपाठी उनके पिता बने थे। मुन्ना भैया का किरदार गुड्डू पंडित (अली फजल) से भिड़ जाता है। हालांकि सीजन 2 में गुड्डू, मुन्ना को मार देता है लेकिन फैन्स तीसरे सीजन में दिव्येंदु की वापसी की उम्मीद कर रहे थे।

इन फिल्मों में किया काम

दिव्येंदु ने 'आजा नचले' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने 'प्यार का पंचनामा', 'चश्मे बद्दूर', 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा', 'बत्ती गुल मीटर चालू' और 'मडगांव एक्सप्रेस में काम किया। कुछ समय पहले उन्हें वेब सीरीज 'द रेलवे मैन' में भी देखा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें