Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़वेब सीरीजMirzapur 3 Bonus Episode Ali Fazal Guddu Pandit teases return of stud guy Fans speculate its Divyenndu Munna bhaiya

Mizapur 3: ‘मिर्जापुर 3’ में होगी मुन्ना भैया की वापसी! इसी महीने आएगा नया एपिसोड, यहां देखिए वीडियो

  • Mirzapur 3 Bonus Episode: गुड्डू भैया एक बार फिर मिर्जापुर में भौकाल लाने वाले हैं। देखिए ये नया वीडियो।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 Aug 2024 06:20 PM
share Share
Follow Us on
Mizapur 3: ‘मिर्जापुर 3’ में होगी मुन्ना भैया की वापसी! इसी महीने आएगा नया एपिसोड, यहां देखिए वीडियो

अमेजन प्राइम वीडियो ने ‘मिर्जापुर’ के फैंस को खुश कर दिया है। दरअसल, अमेजन प्राइम वीडियो ने इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी कर ‘मिर्जापुर 3’ के बोनस एपिसोड का ऐलान किया है। जी हां, अभी तक ‘मिर्जापुर 3’ की कहानी खत्म नहीं हुई। ये कहानी बोनस एपिसोड में खत्म होगी। आइए जानते हैं कि ये एपिसोड कब रिलीज होने वाला है और इस एपिसोड में क्या दिखाया जाने वाला है।

बोनस एपिसोड में मिलेगा सरप्राइज

‘मिर्जापुर 3’ जुलाई में रिलीज हुई थी। 10 एपिसोड में से 9 एपिसोड में कालीन भैया संत बनकर घूम रहे थे। वहीं 10वें एपिसोड में उन्होंने बवाल काट दिया। अब कहा जा रहा है कि 11वें एपिसोड (बोनस एपिसोड) में कालीन भैया का रौद्र रूप और मुन्ना भैया की झलक देखने को मिलेगी। अब आप सोच रहे होंगे कि तीसरे सीजन की शुरुआत में ही दिखा दिया गया था कि मुन्ना भैया की मौत हो गई है तो फिर बोनस एपिसोड में उनकी झलक कैसे दिखेगी?

गुड्डू पंडित ने वीडियो में कहा…

गुड्डू पंडित ने अमेजन प्राइम के वीडियो में खुद इस बात का हिंट दिया है। उन्होंने कहा, ‘प्राइम वीडियो के ऑफिस से आ रहे हैं। सीजन 3 के डिलीटेड सीन्स निकलवाने गए थे। पैनी नजर रखना है इस बोनस एपिसोड के लिए प्राइम वीडियो पर। देखोगे तो तुम्हारी जिंदगी में भौकाल मच जाएगा तुम्हारी जिंदगी में एकदम। होश उड़ जाएंगे। गारंटी दे रहे हैं…और एक बहुत ही चर्चित लौंडा भी इन्वॉल्व है इसमें। हम ही उसे मौत के घाट उतारे थे…मतलब डिलीट किए थे। पर बहुत जलवा है उसका। वापस आना चाह रहा है।’

क्या बोल रही है जनता?

जलवे तो मुन्ना भैया के ही हैं और गुड्डू पंडित ने उन्हें ही मौत के घाट उतारा है। यही कारण है कि गुड्डू पंडित की इन बातों से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मुन्ना त्रिपाठी की वापसी होने वाली है। अब ऐसा होता है या नहीं, ये तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा। बता दें, ये एपिसोड इसी महीने ओटीटी पर रिलीज होने वाला है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें