Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़वेब सीरीजManoj Bajpayee Reveals His Wife Did Not Want Him To Do The Family Man She Ask Are You Doing This For Money

मनोज बाजपेयी को द फैमिली मैन नहीं करने देना चाहती थीं पत्नी शबाना, पूछा था- क्या पैसों के लिए कर रहे हो यह काम?

मनोज बाजपेयी का कहना है कि जब उन्होंने द फैमिली मैन को साइन किया था तब उनकी पत्नी को समझ नहीं आया कि आखिर क्यों मनोज इस सीरीज में काम कर रहे हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 24 May 2024 08:09 AM
share Share
Follow Us on

मनोज बाजपेयी ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों और शोज में काम किया है जिनमें से एक द फैमिली मैन भी है। इस सीरीज को काफी पसंद किया गया है। अब तक इस शो के 2 सीजन आ गए हैं और जल्द ही तीसरा सीजन भी आने वाला है। हर सीजन के साथ यह सीरीज धमाका ही कर रही है। फैंस बेसब्री से तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब मनोज द फैमिली मैन करने वाले थे तब उनकी पत्नी शबाना नहीं चाहती थीं कि वह इस शो में काम करें। मनोज ने इसके पीछे की वजह भी बताई है।

क्यों नहीं चाहती थीं पत्नी

दरअसल, मनोज हाल ही में रणवीर अलाहबादिया के पॉडकास्ट में आए और इस दौरान उन्होंने बताया कि जब वह द फैमिली मैन का पहला सीजन कर रहे थे तो उनकी पत्नी को समझ नहीं आया कि वह इस शो को क्यों कर रहे हैं। उनकी पत्नी को नहीं पता था कि ओटीटी प्लेटफॉर्म क्या कमाल कर रहे हैं दुनिया में। एक्टर ने कहा, 'मेरी पत्नी ने मुझसे पूछा कि सब ठीक है? तुम यह सीरीज क्यों कर रहे हो? मैंने कहा, शबाना यह बहुत बड़ी चीज है यूएस में। यहां भी यह जल्द ऊंचाई पर जाएगा। लेकिन शबाना को समझ ही नहीं आया।'

कोविड ने सब बदला

शबाना ने फिर मुझसे पूछा कि तुम यह पैसे के लिए तो नहीं कर रहे हो न? हम खुश हैं ऐसे ही। तुम्हें ऐसी चीजें करने की जरूरत नहीं है जो तुम नहीं करना चाहते हो। मैंने उन्हें कहा कि मैं पैसों के लिए नहीं कर रहा हूं। यह काफी अच्छा शो है और पूरी दुनिया में ऐसे वेब शोज चल रहे हैं। हमने 2 सीजन की शूटिंग फिर शुरू की और तभी कोविड आ गया। कोविड ने फिर सब बदल दिया।

तीसरा सीजन

बता दें कि मनोज ने हाल ही में द फैमिली मैन के तीसरे सीजन को लेकर बड़ा अपडेट दिया था। इस सीजन में हमें दिखेगा कि श्रीकांत देश की सुरक्षा के लिए दुश्मनों के साथ लड़ते हुए, अपने परिवार और पत्नी के साथ रिश्ते ठीक करने के बीच में फंसा रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें