Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़वेब सीरीजManoj Bajpayee Bhaiyya Ji OTT Release Date Know when and where to watch 100th film of Gangs Of Wasseypur Actor

Bhaiyya Ji OTT Release: ओटीटी पर रिलीज होने जा रही 'भैया जी', कब और कहां देख पाएंगे मनोज बाजपेयी की फिल्म?

  • Bhaiyaa Ji OTT Release: मनोज बाजपेयी की फिल्म भैया जी इस साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब इस फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट भी सामने आ गई है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 19 July 2024 11:19 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी की फिल्म भैया जी इस साल मई में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म मनोज बाजपेयी के करियर की सबसे महत्वपूर्ण फिल्मों में से एक है। ऐसा इसलिए है क्योंकि यह फिल्म मनोज बाजपेयी के करियर की 100वीं फिल्म है। सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद, इस फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट का भी ऐलान हो गया है। अगर आप यह फिल्म सिनेमाघर में नहीं देख पाए थे तो अब आराम से घर बैठे मनोज बाजपेयी की इस फिल्म को देख सकते हैं।

कब और कहां आएगी मनोज बाजपेयी की फिल्म?

जी5 ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर कर ये जानकारी दी कि यह फिल्म 26 जुलाई को ओटीटी पर रिलीज होगी। जी 5 ने फिल्म की ओटीटी रिलीज वाले पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा- रॉबिनहुड नहीं, रॉबिनहुड के बाप हैं। आ रहे हैं भैया जी, तबाही मचाने। आप इस फिल्म को 26 जुलाई से जी5 पर देख सकते हैं।

 

फैंस हुए उत्साहित

फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट अनाउंस होते ही फैंस उत्साहित हो गए हैं। कमेंट्स सेक्शन में फैंस ने अपनी खुशी जाहिर की है। एक यूजर ने लिखा- भैया जी सुपरहीरो। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि भैया जी का पार्ट 2 आना चाहिए या इसके बाद की स्टोरी या इसके पहले की स्टोरी बाजपेयी जी।

मनोज बाजपेयी के साथ नजर आएंगे ये कलाकार

मनोज बाजपेयी की इस फिल्म को अपूर्व सिंह कार्की ने डायरेक्ट किया है। बता दें, मनोज बाजपेयी ने मनोज बाजपेयी का लीगल ड्रामा, ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ भी डायरेक्ट किया है। वहीं, फिल्म की कहानी लिखी है दीपक किंगरानी ने। इस फिल्म में मनोज बाजपेयी के अलावा सुविंदर विक्की, जतिन गोस्वामी, विपिन शर्मा और जोया हुसैन जैसे कलाकार नजर आएंगे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 11.52 करोड़ की कमाई की थी। यह फिल्म 24 मई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें