Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़वेब सीरीजManisha Koirala Talk About Her Oral Sex Scene With Shekhar Suman Says Whatever Bhansali Does Makes Story Better

शेखर सुमन के साथ ओरल सेक्स सीन पर मनीषा कोइराला बोलीं- मुझे पूरी तरह से नहीं पता था कि...

मनीषा कोइराला ने संजय लीला भंसाली की हीरामंडी में मल्लिकाजान का किरदार जिस बखूबी से निभाया है, सब उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 7 May 2024 05:35 AM
share Share
Follow Us on

मनीषा कोइराला हाल ही में वेब सीरीज हीरामंडी में नजर आई हैं जिसमें उनकी परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया गया है। मनीषा ने अब हीरामंडी को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि जब संजय लीला भंसाली का सीरीज के लिए फोन आया था तब वह नेपाल में अपने घर में गार्डनिंग कर रही थीं। मनीषा ने बताया कि उन्होंने तो भंसाली के साथ काम करने का सपना ही छोड़ दिया था। इसके अलावा उन्होंने उनके ओरल सेक्स सीन पर भी बात की।

गार्डनिंग कर रही थी जब आया ऑफर

बॉलीवुड बबल से बात करते हुए मनीषा ने कहा, 'मैं नेपाल में थी और गार्डनिंग कर रही थी तभी मुझे संजय लीला भंसाली के ऑफिस से कॉल आया। संजय ने कहा कि मनीषा आपके लिए अच्छा रोल है, बस आप स्क्रिप्ट पढ़ लो। मैं बहुत खुश थी क्योंकि मैंने तो उनके साथ काम करने का सपना तक देखना बंद कर दिया था।'

ओरल सेक्स सीन पर बोलीं

मनीषा से पूछा गया कि क्या उन्हें शेखर सुमन के साथ ओरल सेक्स सीन के बारे में पता था तो इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि वह पूरी तरह से नहीं जानती थीं सीन के बारे में। मनीषा का आगे कहना है कि भंसाली जो भी करते हैं, वह कहानी में एक नया एलिमेंट लेकर आते हैं।

बता दें कि इससे पहले शेखर ने बताया था कि भंसाली ने इस सीन में लास्ट मिनट में बदलाव किए थे। सीन में पहले था कि नवाब पहले कैरिज से ही पेशाब करके फिर मल्लिकाजान के साथ मेकआउट करेंगे। भंसाली ने फिर चेंज किया कि नवाब हवा में ही ओरल सेक्स सीन करेंगे। शेखर का कहना था कि ऐसा सीन कभी पहले शूट नहीं हुआ है।

सलमान की तारीफ

खैर वापस मनीषा पर आते हैं तो एक्ट्रेस से तीनों खान के बारे में पूछा गया यानि सलमान, शाहरुख और आमिर तो उन्होंने सलमान की तारीफ में कहा, 'सलमान ने जो बीइंग ह्यूमन खोला है, काफी मदद करता है गरीबों की या जिसको मदद की जरूरत होती है। मुझे मालूम है काफी कैंसर मरीजों की उन्होंने मदद की और डॉक्टर्स को बोलते हैं कि मेरा नाम मत लो कि मेरी तरफ से जा रहा है।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें