'हीरामंडी' के लिए 12 घंटे तक शूट करने के बाद भंसाली से बोलीं 53 साल की कैंसर सर्वाइवर मनीषा कोइराला...
Heeramandi: ‘हीरामंडी’ में मल्लिकाजान का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस एक कैंसर सर्वाइवर हैं। उनकी उम्र 53 साल है।
वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ में क्रूर और षडयंत्रकारी तवयाफ का किरदार निभाने वालीं मनीषा कोइराला ने शूटिंग के किस्से सुनाए। मनीषा ने बताया कि शुरुआत में उन्हें मल्लिकाजान के सीन्स करने में तकलीफ हो रही थी क्योंकि तब वह अपने किरदार का सही सुर नहीं पकड़ पा रही थीं। हालांकि, बहुत सारे होमवर्क और मल्लिकाजान की शारीरिक चाल-ढाल तौर-तरीकों के बारे में पढ़ने के बाद उनके लिए ये आसान हो गया।
सात घंटे तक एक ही जगह बिना हिले बैठी रहीं मनीषा
मनीषा कोइराला ने जूम को दिए इंटरव्यू में बताया कि ‘हीरामंडी’ में एक सीन है जिसमें उन्होंने हाथों में मेहंदी लगाई हुई है। उस सीन को सही तरीके से करने के लिए वह सात घंटे तक एक ही जगह बिना हिले बैठी रहीं। उन्होंने कहा, "मैं इसलिए नहीं उठी क्योंकि मैं चाहती थी कि वह सीन परफेक्ट हो और मैं सात घंटे तक बैठी रही क्योंकि मैं किरदार के बारे में जानना चाहती थी और उसे समझना चाहती थी।"
12 घंटे से भी ज्यादा देर तक चलता था शूट
याद दिला दें, मनीषा एक कैंसर सर्वाइवर हैं। ऐसे में उनसे पूछा गया कि उन्होंने अपनी तबीयत का ख्याल रखते हुए यह वेब सीरीज कैसे शूट की? इस पर मनीषा बोलीं, “मुझे पता था कि यह कठिन होगा। मैं जानती थी कि इसके लिए मुझे अपने आपको पुश करना पड़ेगा और मैं खुदको पुश करने के लिए तैयार थी, लेकिन अपने स्वास्थ्य पर भी नजर रखना चाहती थी। मुझे यकीन नहीं था कि मैं यह कर पाऊंगी या मेरा शरीर मेरा साथ दे पाएगा या नहीं। मैंने संजय से कहा कि मेरी तबीयत और उन्होंने भी समझा। हम 12 घंटे की शूटिंग के बाद रुक जाते थे। संजय ने मेरे डर और चिंता को समझा और उन पर काम किया। कुछ मौकों को छोड़कर, हमने 12 घंटे से ज्यादा शूटिंग नहीं की।”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।