Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़वेब सीरीजmallika sherawat to no longer play role of ishaan khatter mother upcoming web series the royals

मल्लिका शेरावत ने मना किया ईशान खट्टर की मां का रोल, बताई यह वजह

मल्लिका शेरावत को वेब सीरीज 'द रायल्स' के लिए ईशान खट्टर की मां के रोल का ऑफर था। मल्लिका ने इसके लिए लुक टेस्ट भी दे दिया था। हालांकि, एक्ट्रेस ने बाद में इस प्रोजेक्ट पर काम करने से मना कर दिया।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 25 April 2024 03:46 PM
share Share
Follow Us on

धमाल और वेलकम जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत को प्रीतिश नन्दी की प्रोडक्शन के तहत बन रही वेब सीरीज में रोल ऑफर हुआ था। हालांकि, खबर है कि मल्लिका शेरावत ने फिल्म में काम करने से मना कर दिया है। मल्लिका शेरावत ने इस प्रोजेक्ट के लिए लुक टेस्ट भी दिया था। अब ऐसा क्या हुआ कि उन्होंने रोल करने से मना कर दिया?

ईशान खट्टर की मां का था रोल

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, 'द रॉयल्स' नाम की वेब सीरीज में मल्लिका शेरावत को ईशान खट्टर की मां का रोल निभाने का ऑफर था। इस रोल को लेकर मल्लिका शेरावत अपना मन नहीं बना पा रहीं थीं। हालांकि, वो रोल को इस शर्त पर निभाने के लिए राजी हुईं थी अगर उनके किरदार की कहानी दिलचस्प हो और दूसरा उनके रोल को बाकी किरदारों के बराबर अहमियत मिले, लेकिन खबर है कि उनके किरदार में कोई दम नहीं था।

फरवरी में प्रोजेक्ट से वॉक आउट कर गईं थी मल्लिका!

रिपोर्ट के मुताबिक, मल्लिका शेरावत का कहना था कि अगर वो मां का रोल निभा रही हैं, वो भी ईशान खट्टर की मां तो उनका किरदार दिलचस्प होना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं था। इसलिए उन्होने इस प्रोजेक्ट में काम करने से मना कर दिया। मल्लिका के पब्लिसिस्ट की मानें तो मल्लिका ने फरवरी में ही प्रोडक्शन हाउस के साथ क्रिएटिव डिफ्रेंस के चलते यह शो करने से मना कर दिया था।

वहीं, प्रोडक्शन के एक सूत्र ने बताया कि शो एक विशेष समय पर आधारित है। इसके लिए हमने कई एक्टर्स का ऑडिशन लिया था। प्रोडक्शन ने उन्हीं एक्टर्स को साइन किया है जो शो के हिसाब से ठीक थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें